कैसा है एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच –
चिन्नास्वामी हाई स्कोरिंग मुकाबलों के लिए जाना जाता है। इस स्टेडियम की पिच तीन परतों से बनी है, जिसमें पहली परत लाल मिट्टी और रेत की, दूसरी काली कपास मिट्टी की और तीसरी चिकनी मिट्टी की है। इस तरह की पिच अच्छा उछाल और गति मिलने से बल्लेबाज और गेंदबाजों को समान अवसर मिलते हैं। हालांकि, मैदान की बाउंड्री छोटी होने के कारण बल्लेबाज बड़े शॉट लगाने में सफल रहते हैं। ऐसे में इस मैच में दर्शकों को हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है।
चिन्नास्वामी के आंकड़े –
इस स्टेडियम में अब तक 89 आईपीएल मैच खेले जा चुके हैं। यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 37 और बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 48 मैच जीते हैं। यहां पहली पारी का औसत स्कोर 167 रन और दूसरी पारी का 147 रन है। यहां उच्चतम स्कोर 263/5 रन है जो 2013 में आरसीबी ने पुणे वॉरियर्स के खिलाफ बनाया था। इसी तरह इस मैदान पर न्यूनतम स्कोर 82 रन है। ये भी आरसीबी ने ही 2008 में केकेआर के खिलाफ बनाया था। केकेआर ने एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 17 मुकाबले खेले हैं। 11 मैच में उसे जीत मिली है और 6 मैच में टीम को हार का सामना करना पड़ा है।
मौसम का हाल –
बेंगलुरू में इस समय मौसम साफ है और पूरा दिन हल्की धूप रहने का अनुमान है। बादलों की आवाजाही जारी रहेगी, लेकिन बारिश की कोई संभावना नहीं है। बेंगलुरू में आम तौर पर उमस होती है। लेकिन अभी उमस की संभावना कम है। तापमान की बात करें तो आज बेंगलुरू का अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेंटीग्रेड तक जा सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेंटीग्रेड तक गिरने का अनुमान है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 –
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर – फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, कैमरून ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, अनुज रावत (विकेट कीपर), दिनेश कार्तिक, अल्ज़ारी जोसेफ, मोहम्मद सिराज, मयंक डागर, यश दयाल
कोलकाता नाइट राइडर्स- श्रेयस अय्यर (कप्तान), फिल साल्ट (विकेट कीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, नितीश राणा, रमनदीप सिंह, आंद्रे रसेल, हर्षित राणा, मिचेल स्टार्क, वरुण चक्रवर्ती।