16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RCB vs PBKS Playing 11: आरसीबी के खिलाफ पंजाब किंग्‍स में हो सकते हैं बड़े बदलाव, कुछ ऐसी होंगी दोनों की प्‍लेइंग 11

RCB vs PBKS Playing 11: आईपीएल 2025 में शुक्रवार को आरसीबी और पंजाब किंग्‍स का मुकाबला होगा। आरसीबी को उसके घर में मात देने के लिए पंजाब किंग्‍स की प्‍लेइंग इलेवन में कुछ बड़े बदलाव हो सकते हैं। मैच से आपको बताते हैं दोनों की संभावित प्‍लेइंग इलेवन।

less than 1 minute read
Google source verification

भारत

image

lokesh verma

Apr 17, 2025

RCB vs PBKS Playing 11 Prediction: आईपीएल 2025 लगभग सभी टीमों ने अपने आधे मैच खेल लिए है। जैसे-जैसे टूर्नामेंट अब आगे बढ़ेगा, वैसे-वैसे रोमांच बढ़ता जाएगा। आईपीएल के 18वें सीजन का 33वां मैच बेंगलुरु के एम चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम में शुक्रवार 18 अप्रैल को खेला जाना है। इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को पंजाब किंग्‍स उसके घर में चुनौती देगी। अपने पिछले मैच जीतने वाली ये दोनों टीमें जीत की लय को बरकरार रखना चाहेंगी और जीत के लिए पूरा जोर लगाएंगी। ऐसे में पंजाब की टीम में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

पंजाब की टीम में हो सकते हैं दो बदलाव

आरसीबी की बात करें तो वह पिछले मैच के विनिंग कॉम्‍बीनेशन के साथ ही उतरना पसंद करेगी। वहीं, पंजाब किंग्‍स में कुछ महत्‍वपूर्ण बदलाव देखने को मिल सकते हैं। पिछले मैच में खेले बल्‍लेबाजी ऑलराउंडर सूर्यांश शेडगे और विकेटकीपर बल्‍लेबाज जोश इंग्लिश को बाहर किया जा सकता है, क्‍योंकि ये दोनों दहाई के अंक तक भी नहीं पहुंच सके थे। इनकी जगह प्‍लेइंग इलेवन में मार्कस स्‍टोइनिस और विजयकुमार विशाक को मौका मिल सकता है।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की संभावित प्‍लेइंग इलेवन

फिलिप साल्ट, विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, सुयश शर्मा, यश दयाल।

यह भी पढ़ें : पंजाब से हिसाब बराबर करने उतरेगी आरसीबी, जानें अब तक कौन किस पर पड़ा है भारी

पंजाब किंग्स की संभावित प्‍लेइंग इलेवन

प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह(विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, मार्को जानसन, जेवियर बार्टलेट, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, विजयकुमार विशाक,