जमैका में जन्मा यह स्टार बल्लेबाज आज भले ही लेविस लाइफ जीता हो, लेकिन उसका बचपन संघर्षों में बीता है। उनकी कहानी जिसने भी सुनी, हैरान रह गया है। कभी 11-12 साल के पॉवेल ने अपनी मां से वादा किया था कि वे उन्हें और उनकी छोटी बहन को इस गरीबी से बाहर निकालेंगे, और ऐसा ही उन्होंने किया।
एक इंटरव्यू के दौरान उनकी मां ने बताया था कि उनके पिता ने पॉवेल को कोख में ही मार डालने की सलाह दी थी। लेकिन उन्होंने पॉवेल का जन्म देने का फैसला किया। पॉवेल का जन्म जमैका में हुआ। वो बहुत ही गरीब परिवार से नाता रखते थे। जमैका के सेंट कैथरिन में जन्म लेने वाले रोवमेन पॉवेल को कभी उनके पिता का प्यार मिला ही नहीं है। उन्होंने आज तक अपने पिता से और उनके करीबी रिश्तेदारों से दूरी बना कर रखी है।
रोवमेन पॉवेल से एक बार अपने पिता के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा था कि मैं कभी उनसे नहीं मिला लेकिन मैं उनका शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मुझे दुनिया में आने दिया। मेरा बचपन बहुत ही मुश्किल में गुजरा है। लेकिन मैंने हमेशा भगवान पर भरोसा रखा है। मैं उन बच्चों को कहना चाहता हूं जिनके पिता उनके साथ नहीं हैं। कोई बात नहीं पिता नहीं हैं तुम्हारे साथ भगवान हैं।’
वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज इयान बिशप ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो से बात करते हुए बताया था कि जब वे पॉवेल को आईपीएल खेलते हुए देखते हैं तो बेहद खुशी होती है। वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज ने कहा था कि , “अगर किसी के पास 10 मिनट का समय है, तो जाओ और यूट्यूब पर रोवमेन पॉवेल की जीवन की कहानी देखें। फिर आपको पता लगेगा कि मेरे जैस बहुत सारे लोग उन्हें खेलता देख इतने खुश क्यों हैं। उन्होंने बहुत कठिन दिन देखे हैं। जब वह माध्यमिक विद्यालय में थे तब उन्होंने अपनी मां से वादा किया था कि वह उन्हें गरीबी से बाहर निकालेंगे। वह ऐसा करने के लिए उस सपने को जी रहा है।’