दो हफ़्ते बाकी, दूसरे ओपनर का पता नहीं
अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि आखिर पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मुकाबले में रोहित शर्मा के अनुपलब्ध रहने पर यशस्वी जायसवाल का ओपनिंग पार्टनर कौन बनेगा? बीजीटी का आगाज होने में अब सिर्फ दो हफ़्ते बचे हैं और अब तक किसी को भी इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में केएल राहुल और अभिमन्यु ईश्वरन को उनके प्रतिस्थापन के रूप में देखा जा रहा था, जो ऑस्ट्रेलिया की उछाल लेती पिच पर पहली परीक्षा में ही फेल हो गए हैं।ईश्वरन ने किया निराश
घरेलू क्रिकेट में शानदार स्कोरर ईश्वरन ने अब तक निराश किया है। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ मैच में केएल राहुल के साथ ओपनिंग में उतरे ईश्वरन के पास एक सुनहरा मौका था, लेकिन वे 3 गेंदों पर बिना खाता खोले आउट हो गए। उन्हें जो गेंद मिली, वह बहुत खतरनाक थी। माइकल नेसर ने ईश्वरन को शॉर्ट पिच गेंद फेंकी, जो लगभग उनके कंधे तक जा पहुंची और ईश्वरन कोरी को कैच थमा बैठे। ये उनके लिए शानदार मौका था लेकिन वह चूक गए। यह भी पढ़ें