सिडनी टेस्ट के लिए टीम इंडिया में बदलाव
सीरीज का आखिरी मुकाबला सिडनी में खेला जाएगा। इस मैच में दो बदलाव होने तय हैं। आकाशदीप की जगह प्रसिद्ध कृष्णा खेलेंगे तो शुभमन गिल की प्लेइंग 11 में वापसी होगी। केएल राहुल एक बार फिर ओपनिंग करते नजर आएंगे। यशस्वी जायसवाल ने इस सीरीज में काफी प्रभावित किया है और वह केएल राहुल के साथ सिडनी में पारी की शुरुआत करेंगे। शुभमन गिल वन डाउन पर आएंगे तो विराट कोहली 2 विकेट गिरने के बाद बल्लेबाजी करने उतरेंगे। इस सीरीज में खराब फॉर्म से गुजर रहे विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के लिए यह खुद का साबित करने का आखिरी मौका हो सकता है। रोहित शर्मा की जगह केएल राहुल ओपनिंग करेंगे ये तो तय है लेकिन इन सब से क्या कुछ बदलेगा ये देखना होगा। क्योंकि रोहित शर्मा का टेस्ट में जो आंकड़ा है, उससे भी खराब केएल राहुल का है। ऐसे में किसी अगर रोहित शर्मा का रिप्लेसमेंट की ढूंढना है तो यह समय है किसी ऐसे खिलाड़ी को आजमाएं, जो लंबे समय तक टीम की योजनाओं में फिट बैठता है। रोहित शर्मा ने 67 टेस्ट की 110 पारियों में 41 की औसत से 4302 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 12 शतक, 1 दोहरा शतक और 18 अर्धशतकीय पारी खेली है।