रोहित शर्मा खुद कप्तानी से देंगे इस्तीफ़ा
ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर पहला टेस्ट मिस करने वाले रोहित शर्मा ने टेस्ट में करीब छह साल बाद बड़ा फैसला किया। उन्होंने खुद ही ओपनिंग की जगह मध्यक्रम की बल्लेबाजी चुनी। इसके बावजूद रोहित शर्मा का बल्ला खामोश रहा। उनकी बल्लेबाजी को देख सोशल मीडिया पर फैंस उन्हें टेस्ट क्रिकेट छोड़ने की सलाह दे रहे हैं। इस बीच सुनील गावस्कर ने उनके कप्तानी छोड़ने को लेकर बड़ा खुलासा किया है।‘रोहित खुद ही छोड़ देंगे कप्तानी’
सुनील गावस्कर ने एबीसी स्पोर्ट्स पर बातचीत में कहा कि मुझे लगता है कि रोहित शर्मा को अभी कुछ मैच में और खेलने को मिलेंगे। हालांकि मेरे ख्याल से ये उनका अंत होगा। गावस्कर ने कहा कि अगर रोहित शर्मा ने अगले मैचों में रन नहीं बनाए तो वह खुद ही कप्तानी छोड़ देंगे। गावस्कर ने कहा कि रोहित बहुत ईमानदार क्रिकेटर हैं और वह टीम पर बोझ बनना नहीं चाहेंगे। वह भारतीय क्रिकेट की बहुत परवाह करते हैं। यह भी पढ़ें