रोहित शर्मा बॉक्सिंग डे टेस्ट के बाद ही लेने वाले थे संन्यास, BCCI की बैठक में बड़ा खुलासा
Rohit Sharma Retirement: बीसीसीआई के अधिकारियों ने रोहित शर्मा और गौतम गंभीर के साथ ऑस्ट्रेलिया में टीम के प्रदर्शन की समीक्षा बैठक की। इस दौरान यह भी खुलासा हुआ कि रोहित शर्मा मेलबर्न में खेले गए बॉक्सिंग डे टेस्ट के बाद टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेना चाहते थे।
Rohit Sharma Retirement: ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत को 1-3 से हार का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही भारत का लगातार तीसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल खेलने का सपना भी टूट गया। इसके बाद अब कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच गौतम गंभीर पर तलवार लटकी हुई है। बीसीसीआई ने इन दोनों के साथ शनिवार को 2 घंटे से ज्यादा समय तक बैठक की। इस बैठक में रोहित और गंभीर के साथ मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर और बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी भी मौजूद थे। इस बैठक का मकसद ऑस्ट्रेलिया में टीम के प्रदर्शन की समीक्षा करना था। इस दौरान यह भी खुलासा हुआ कि खराब फॉर्म से जूझ रहे कप्तान रोहित शर्मा मेलबर्न में खेले गए चौथे टेस्ट के बाद टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करने वाले थे, लेकिन अंत में उन्हें अपना फैसला टालना पड़ा।
इसलिए बदल लिया मन
रिपोर्ट के तहत, दूसरे और तीसरे टेस्ट मैच में रोहित ने छठे नंबर पर बल्लेबाजी की, लेकिन फ्लॉप रहे। इस कारण निराश होकर रोहित टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने वाले थे, लेकिन अपने कुछ शुभचिंतकों के समझाने के कारण उन्होंने अंत में यह फैसला टाल दिया।
गौतम गंभीर नहीं थे खुश
रोहित शर्मा के संन्यास नहीं लेने से हेड कोच गौतम गंभीर खुश नहीं थे। रिपोर्ट के तहत, गौतम गंभीर चाहते थे कि रोहित टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दें, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इस कारण गंभीर उनसे खफा हो गए।
यह भी सामने आया है कि रोहित और गंभीर के बीच तालमेल अच्छा नहीं है। दोनों के बीच अंतिम एकादश के चयन और टीम की रणनीति को लेकर भी काफी मतभेद रहे हैं। रिपोर्ट के तहत, आगामी चैंपियंस ट्रॉफी को देखते हुए बोर्ड ने दोनों को समझबूझ से काम करने के लिए कहा है।
चैंपियंस ट्रॉफी में होगी रोहित-गंभीर की ‘अग्निपरीक्षा’
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 1-3 से हार के साथ भारत ने 10 साल बाद ये सीरीज गंवाई है। इसके साथ ही भारत जून 2025 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से भी बाहर हो गया। अब माना जा रहा है कि आगामी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के साथ हेड कोच गौतम गंभीर के लिए अग्निपरीक्षा की तरह होंगे।