रोहित इस मैच में खाता खोले बिना ही पवेलियन लौट गए। इसकी बड़ी वजह उनके साथी सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल थे। दरअसल पहले ओवर की दूसरी ही गेंद पर रोहित ने मिड ऑफ पर शॉट खेला और रन के लिए दौड़ लगा दी। डेंजर एंड रोहित का था और कॉल भी रोहित का था। लेकिन गिल अपनी क्रीज़ ने नहीं निकले, जिसके चलते रोहित भी नॉन स्ट्राइकर एंड पर आकार खड़े हो गए और रनआउट हो गए। इसके बाद रोहित गिल पर भड़क उठे और आगबबूला हो गए। पवेलियन जाते-जाते कप्तान ने गिल को जमकर सुनाया।
मैच की बात करें तो अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मोहम्मद नबी की विस्फोटक पारी की मदद से 20 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 158 रन बनाए। इसके जवाब में भारत ने शिवम दुबे के तूफानी अर्धहतक की मदद से इस लक्ष्य को 17.3 ओवर में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया।
अफगानिस्तान के लिए नबी के 27 गेंद पर तीन सिक्स और दो चौके की मदद से 42 रन बनाए। भारत के लिए सबसे अच्छी गेंदबाजी ऑलराउंडर अक्षर पटेल और तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने दो -दो विकेट लिए। दूसरी पारी में भारत के लिए शिवम दुबे ने 40 गेंद में 60 रन की नाबाद पारी खेली। उनेक अलावा तिलक वर्मा ने 22 गेंदों में 26 रन और जितेश शर्मा ने 20 गेंदों में 31 रन का योगदान दिया। अफगानिस्तान की ओर से मुजीब उर रहमान को दो विकेट मिल।