scriptIND Vs AFG: शुभमन गिल पर भड़के रोहित शर्मा, गुस्से से हुए आगबबूला, Video वायरल | Rohit Sharma Was Angry At Shubman Gill After Run Out, Video viral Indi | Patrika News
क्रिकेट

IND Vs AFG: शुभमन गिल पर भड़के रोहित शर्मा, गुस्से से हुए आगबबूला, Video वायरल

पहले ओवर की दूसरी ही गेंद पर रोहित ने मिड ऑफ पर शॉट खेला और रन के लिए दौड़ लगा दी। डेंजर एंड रोहित का था और कॉल भी रोहित का था। लेकिन गिल अपनी क्रीज़ ने नहीं निकले और रोहित रनआउट हो गए।

Jan 12, 2024 / 11:33 am

Siddharth Rai

rohit_runout_.jpg

Rohit Sharma Angry At Shubman Gill India vs Afghanistan: भारत और अफगानिस्तान के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टी20 सीरीज का का पहला मुक़ाबला गुरुवार को खेला गया। इस मुक़ाबले में भारत ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अफगानिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया। इस मैच में नियमित कप्तान रोहित शर्मा की 14 महीने बाद टी20 क्रिकेट में वापसी हुई थी। लेकिन एक चोटी सी गलती की वजह से उनके फैंस उनकी बल्लेबाजी नहीं देख पाये।

रोहित इस मैच में खाता खोले बिना ही पवेलियन लौट गए। इसकी बड़ी वजह उनके साथी सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल थे। दरअसल पहले ओवर की दूसरी ही गेंद पर रोहित ने मिड ऑफ पर शॉट खेला और रन के लिए दौड़ लगा दी। डेंजर एंड रोहित का था और कॉल भी रोहित का था। लेकिन गिल अपनी क्रीज़ ने नहीं निकले, जिसके चलते रोहित भी नॉन स्ट्राइकर एंड पर आकार खड़े हो गए और रनआउट हो गए। इसके बाद रोहित गिल पर भड़क उठे और आगबबूला हो गए। पवेलियन जाते-जाते कप्तान ने गिल को जमकर सुनाया।

मैच की बात करें तो अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मोहम्मद नबी की विस्फोटक पारी की मदद से 20 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 158 रन बनाए। इसके जवाब में भारत ने शिवम दुबे के तूफानी अर्धहतक की मदद से इस लक्ष्य को 17.3 ओवर में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया।

अफगानिस्तान के लिए नबी के 27 गेंद पर तीन सिक्स और दो चौके की मदद से 42 रन बनाए। भारत के लिए सबसे अच्छी गेंदबाजी ऑलराउंडर अक्षर पटेल और तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने दो -दो विकेट लिए। दूसरी पारी में भारत के लिए शिवम दुबे ने 40 गेंद में 60 रन की नाबाद पारी खेली। उनेक अलावा तिलक वर्मा ने 22 गेंदों में 26 रन और जितेश शर्मा ने 20 गेंदों में 31 रन का योगदान दिया। अफगानिस्तान की ओर से मुजीब उर रहमान को दो विकेट मिल।

Hindi News / Sports / Cricket News / IND Vs AFG: शुभमन गिल पर भड़के रोहित शर्मा, गुस्से से हुए आगबबूला, Video वायरल

ट्रेंडिंग वीडियो