क्रिकेट

IND vs NZ: ‘अगर आप रन नहीं…’ रोहित शर्मा ने सीरीज गंवाने के बाद दिया बड़ा बयान, बताया किसकी वजह से हारे पुणे टेस्ट

भारतीय टीम अपने घर में 12 साल बाद कोई टेस्ट सीरीज हारी है। इसी के साथ घरेलू जमीन पर लगातार 18 टेस्ट सीरीज जीतने के बाद जीत का यह सिलसिला टूट गया।

नई दिल्लीOct 26, 2024 / 04:42 pm

Siddharth Rai

Rohit Sharma Statement India vs New Zealand, 2nd Test: न्यूजीलैंड ने पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भारत को 113 रनों से हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज़ की। इस जीत के साथ न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमा लिया है। कीवी टीम ने पहली बार भारतीय जमीन पर में टेस्ट सीरीज अपने नाम की है।
इस हार के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा बेहद दुखी नज़र आए। पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में रोहित ने मुरली कार्तिक से बात करते हुए कहा कि हर बार आपको गेंदबाज मैच नहीं जिता सकते। रोहित ने कहा, ‘हमने अच्छा क्रिकेट नहीं खेला। लेकिन इस बात को नहीं नकारा जा सकता कि न्यूजीलैंड ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। टेस्ट क्रिकेट जीतने के लिए आपको सभी 20 विकेट लेने होते है। यह बात सच है, लेकिन आपको रन भी बनाने होते हैं।’
भारतीय कप्तान ने आगे कहा, ‘हमने पहली पारी में खराब बल्लेबाजी की और हम 100 रन के करीब पीछे रहे। हम कुछ खास मौकों का फायदा उठाने में नाकाम रहे। हम उन चुनौतियों का जवाब देने में विफल रहे। उन्हें 250 के करीब रोकना एक बड़ी लड़ाई थी लेकिन हम जानते थे कि यह चुनौतीपूर्ण होने वाला था। जब उन्होंने शुरुआत की तो उनका स्कोर 200/3 था और हमारे लिए वापस आकर उन्हें 259 रन पर आउट करना एक बेहतरीन प्रयास था।’
रोहित शर्मा ने पिच को लेकर कहा, ‘यह ऐसी पिच नहीं थी जहां बहुत कुछ हो रहा हो। हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की, अगर हम पहली पारी में थोड़ा करीब होते तो चीजें थोड़ी अलग होतीं। हम वानखेड़े में अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं और उस टेस्ट को जीतने की कोशिश करना चाहते हैं। यह सामूहिक विफलता है। मैं ऐसा व्यक्ति नहीं हूं जो सिर्फ बल्लेबाजों या गेंदबाजों को दोष देगा। हम वानखेड़े में बेहतर इरादे, बेहतर विचार और बेहतर तरीकों के साथ सामने आएंगे।”
बता दें पुणे टेस्ट में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 259 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम मात्र 156 पर ढेर हो गई। दूसरी पारी में कीवी टीम ने 255 रन बनाए। दूसरी पारी में कीवी टीम को 103 रन की बढ़त हासिल थी। ऐसे में उन्होंने भारत के सामने 359 रनों का लक्ष्य रखा। जिसके जवाब में भारत मात्र 245 रन पर ढेर हो गया। इसी के साथ भारत 12 साल बाद अपने ही घर पर टेस्ट सीरीज हारा है। इससे पहले 2012 में इंग्लैंड ने भारत को 2-1 से हराया था।

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs NZ: ‘अगर आप रन नहीं…’ रोहित शर्मा ने सीरीज गंवाने के बाद दिया बड़ा बयान, बताया किसकी वजह से हारे पुणे टेस्ट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.