क्रिकेट

Rohit Sharma Sacked: भारतीय क्रिकेट इतिहास का पहला कप्तान, जिसे प्लेइंग 11 से ही कर दिया गया बाहर

Rohit Sharma Sacked: सिडनी में खेले जाने वाले बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के आखिरी मुकाबले से रोहित शर्मा को प्लेइंग 11 से बाहर कर दिया गया है।

नई दिल्लीJan 02, 2025 / 05:58 pm

Vivek Kumar Singh

Rohit Sharma Sacked: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का आखिरी मुकाबला सिडनी में खेला जाएगा। इस मैच से कप्तान रोहित शर्मा को ही बाहर कर दिया गया है। टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने जब प्रेस कॉन्फ्रेंस की तो उनसे रोहित शर्मा के खेलने को लेकर सवाल पूछा गया। प्रेस कॉन्फ्रेंस गौतम गंभीर ने रोहित शर्मा को प्लेइंग 11 में शामिल करने की सवाल को टाल दिया था लेकिन इंडियन एक्सप्रेस ने दावा किया है कि रोहित शर्मा सिडनी टेस्ट नहीं खेलेंगे। इसके अलावा प्रसिद्ध कृष्णा भी कल का मैच खेलते हुए नजर आएंगे।

रोहित ने गंभीर को बताया

रोहित ने मुख्य कोच गौतम गंभीर और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर को सीरीज के अंतिम मैच से बाहर रहने के अपने फैसले के बारे में बताया, उन्होंने मैच में ‘सर्वश्रेष्ठ टीम पहले’ के सिद्धांत को प्राथमिकता दी। गंभीर और अगरकर दोनों ने कथित तौर पर इस कदम पर सहमति जताई। अटकलें लगाई जा रही हैं कि यह रोहित के टेस्ट करियर का अंत हो सकता है, क्योंकि आगामी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) साइकल में उन्हें भारत की भविष्य की योजनाओं में शामिल नहीं किया जा सकता है। सिडनी टेस्ट से बाहर होने के बाद रोहित शर्मा भारतीय क्रिकेट इतिहास के ऐसे पहले कप्तान बन गए हैं, जिन्हें प्लेइंग 11 से बाहर का रास्ता दिखाया गया है।
टेस्ट मैचों में रोहित का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है, ऑस्ट्रेलिया में पिछले तीन मैचों में उनका औसत 6.2 रहा है और पिछले नौ टेस्ट मैचों में उनका औसत 10.93 रहा है। इन प्रदर्शनों के साथ-साथ मौजूदा डब्ल्यूटीसी चक्र में भारत के संघर्ष ने टीम में उनकी जगह को सवालों के घेरे में ला दिया है। अगर यह रोहित का सफ़ेद कपड़ों में आखिरी मैच साबित होता है, तो मेलबर्न में होने वाला बॉक्सिंग डे टेस्ट भारत के टेस्ट कप्तान के तौर पर उनका आखिरी मैच हो सकता है।

पंत खेलेंगे सिडनी टेस्ट

एससीजी मुकाबले के लिए भारत की लाइनअप में कई बदलाव देखने को मिलेंगे। रोहित के न होने की वजह से, चौथे टेस्ट के लिए बाहर किए गए शुभमन गिल प्लेइंग इलेवन में वापस आएंगे। गिल के नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने की उम्मीद है, जबकि केएल राहुल यशस्वी जायसवाल के साथ पारी की शुरुआत करेंगे, जैसा कि उन्होंने पर्थ में इस सीरीज़ के शुरुआती मैच में किया था। मध्य क्रम में लगातार मौजूद रहने वाले ऋषभ पंत टीम में अपनी जगह बनाए रखेंगे।
ये भी पढ़ें: डबल ओलंपिक मेडल विनर मनु भाकर को मिलेगा खेल रत्न, इन 3 खिलाड़ियों के नाम भी शामिल

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / Rohit Sharma Sacked: भारतीय क्रिकेट इतिहास का पहला कप्तान, जिसे प्लेइंग 11 से ही कर दिया गया बाहर

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.