आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जाने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे। हालांकि, इससे पहले रोहित शर्मा से मुंबई इंडियंस की कप्तानी छीनकर हार्दिक पांड्या को सौंप दी गई है। पांड्या पिछले दो सीजन से गुजरात टाइटन्स की अगुवाई कर रहे थे। पहले भी मुंबई इंडियंस के लिए खेल चुके हार्दिक पांड्या को ऑल कैश डील के तहत गुजरात टाइटन्स से एमआई ने ट्रेड किया है।
वर्ल्ड कप फाइनल में मिली हार से हताश थे रोहित
रोहित शर्मा वर्ल्ड कप 2023 का खिताबी मुकाबला हारने के बाद काफी निराश नजर आए थे। हालांकि हर किसी ने उनका समर्थन किया और सभी ने टीम के एफर्ट की तारीफ की। क्योंकि टीम इंडिया ने लगातार 10 मुकाबले जीतकर फाइनल में जगह बनाई थी। दुर्भाग्य से फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा। रोहित ने हाल ही में कहा था कि इससे बाहर निकलना बेहद ही कठिन रहा।
यह भी पढ़ें
BCCI अगले साल शुरू करेगा टी10 लीग? आईपीएल की तर्ज पर होगा आयोजन
कड़वी यादों को भुलाकर एक बार फिर मैदान पर नजर आएंगे
रोहित शर्मा ने कहा था वह 50 ओवर का वर्ल्ड कप देख बड़े हुए हैं। हमने वर्ल्ड कप के लिए इतने वर्षों तक काम किया और यदि आप सफल नहीं हो पाते तो निराश हो जाते हैं। अब रोहित शर्मा वर्ल्ड कप की कड़वी यादों को भुलाकर एक बार फिर मैदान पर नजर आने वाले हैं।
यह भी पढ़ें