रोहित शर्मा ने किया ये वादा
मुंबई के वानखेड़े स्टोडियम की 50वीं वर्षगांठ पर एमसीए की ओर से एक शानदार कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर और सुनील गावस्कर से लेकर भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा भी मौजूद रहे। इस दौरान रोहित शर्मा ने कहा कि हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करेंगे, आईसीसी टूर्नामेंट में देश का प्रतिनिधित्व करना एक महान क्षण है। हमें पता है कि 140 करोड़ लोग हमारे पीछे होंगे और हम चैंपियंस ट्रॉफी को वानखेड़े लाने के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रयास करेंगे।
भारत के पास लगातार दो आईसीसी ट्रॉफी जीतने का मौका
माना जा रहा है कि रोहित शर्मा के लिए ये करियर की आखिरी चैंपियंस ट्रॉफी होगी। ऐसे में फैंस को पूरी उम्मीद है कि रोहित शर्मा अपनी आखिरी ट्रॉफी जरूर जीतें। भारतीय टीम अगले महीने की 20 तारीख को दुबई में अपने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी अभियान की शुरुआत करेगी। भारतीय टीम के पास दो साल में लगातार दो आईसीसी ट्रॉफी जीतने का एक शानदार मौका है। टी20 विश्व कप जीतने के बाद वानखेड़े में हुआ था भव्य स्वागत
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने ट्रॉफी जीतने और इसे वानखेड़े लाने का संकल्प लिया है। पिछले साल टी20 विश्व कप जीतने के बाद मेन इन ब्लू ने भी ऐसा ही किया था। खचाखच भरे वानखेड़े मैदान में उन्होंने देश को ट्रॉफी दिखाते हुए परेड की थी। रोहित ने यह भी कहा कि आईसीसी इवेंट में देश का प्रतिनिधित्व करना बहुत बड़ी बात है।