टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा पिछले 20 दिन से नेशनल क्रिकेट एकेडमी में अपनी फिटनेस पर काम रहे थे। इससे पहले भी रोहित एक टेस्ट से गुजरे थे। रोहित ने 20 नवंबर को एनसीए में अपना फिटनेस टेस्ट पास किया था।
रोहित शर्मा ने शुक्रवार 11 दिसंबर को ही अपना फिटनेस टेस्ट पास किया है। इसके साथ ही उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने की अनुमति भी मिल गई है। हालांकि ये साफ नहीं है कि इस दौरान वे चारों टेस्ट खेल पाएंगे या नहीं।
दरअसल रोहित शर्मा के चारों टेस्ट खेलने पर स्थिति इसलिए साफ नहीं है क्योंकि कोरोना महामारी के चलते ऑस्ट्रेलिया में क्वारंटीन के नियम काफी सख्त हैं। ऐसे में रोहित को वहां पहुंचकर 14 दिन तक क्वारंटीन रहना होगा।
ऐसे हालतों में रोहित शर्मा सिर्फ दो टेस्ट मैच ही खेल पाएंगे। इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच 9 जनवरी से खेला जाना है। जेपी नड्डा पर हमले के बाद एक्शन मोड में अमित शाह, दो दिन बंगाल में रहकर करेंगे ये बड़ा काम
पिछले करीब दो महीने से रोहित शर्मा की चोट पर विवाद चल रहा था। रोहित शर्मा आईपीएल में खेलते हुए हेमस्ट्रींग इंजरी का शिकार हो गए थे। हालांकि बाद में वे प्लेऑफ मुकाबलों में खेलते हुए नज़र आए थे।