क्रिकेट

IND vs AUS: रोहित शर्मा के फैसले से टीम इंडिया को तगड़ा झटका, ये खिलाड़ी बना कप्तान

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में भारतीय टीम की बागडोर जसप्रीत बुमराह संभालेंगे। जसप्रीत बुमराह ने 2022 में एजबेस्टन में भी रोहित शर्मा के कोरोना संक्रमित होने पर भारतीय टेस्ट टीम का नेतृत्व किया था।

नई दिल्लीNov 17, 2024 / 06:25 pm

satyabrat tripathi

India vs Australia: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के अंतर्गत पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच में रोहित शर्मा भारतीय टीम का हिस्सा नहीं होंगे। वह एडिलेड में 6 से 10 दिसंबर तक होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम से जुड़ेंगे। रिपोर्ट के मुताबिक, अपने दूसरे बच्चे के जन्म की वजह से भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा ने परिवार संग समय गुजारने का फैसला किया है। रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में भारतीय टेस्ट टीम की बागडोर जसप्रीत बुमराह संभालेंगे। जसप्रीत बुमराह ने 2022 में एजबेस्टन में भी रोहित शर्मा के कोरोना संक्रमित होने पर भारतीय टेस्ट टीम का नेतृत्व किया था।
पढ़े: गौतम गंभीर को मिला सौरव गांगुली का साथ, ऑस्ट्रेलियाई टीम की कुछ यूं लगाई क्लास

रोहित शर्मा ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को इस संबंध में सूचित कर दिया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई के एक अधिकारी ने पहले टेस्ट मैच में रोहित शर्मा की अनुपल्बधता की पुष्टि की। बीसीसीआई अधिकारी ने इस बाबत कहा, “हम उम्मीद कर रहे थे कि रोहित शर्मा यात्रा करेंगे, लेकिन उन्होंने बीसीसीआई को सूचित किया है कि वह अभी नहीं जा सकते, क्योंकि उन्हें कुछ और समय चाहिए। वह एडिलेड में होने वाले दूसरे पिंक बॉल टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरेंगे। पहले और दूसरे टेस्ट मैच के बीच नौ दिन का अंतर है, इसलिए रोहित समय पर वहां पहुंच पाएंगे ”
यह भी पढ़े: IND vs AUS: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में विराट कोहली का शतक देखना चाहता है ये ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज, पर्थ टेस्ट से पहले कही ये बात

टीम इंडिया की बढ़ी उलझन

रोहित शर्मा के साथ-साथ शुभमन गिल का पर्थ टेस्ट से बाहर होना तय माना जा रहा है। रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में यशस्वी जायसवाल के साथ केएल राहुल या अभिमन्यु ईश्वरन पारी का आगाज कर सकते हैं। वहीं, चोटिल शुभमन गिल की अनुपस्थिति मेंं नंबर तीन बैटिंग पोजिशन को लेकर भारतीय टीम प्रबंधन की उलझन बढ़ गई है। इस स्थान के लिए आंध्र प्रदेश के आलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी को एक विकल्प के तौर पर देखा जा रहा है। गौरतलब है कि नीतीश रेड्डी और हार्षित राणा को पहली बार भारतीय टेस्ट स्क्वाड में जगह मिली है।

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs AUS: रोहित शर्मा के फैसले से टीम इंडिया को तगड़ा झटका, ये खिलाड़ी बना कप्तान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.