इस्तीफे की अफवाहों को किया खारिज
रोहित शर्मा ने कहा कि ऐसा नहीं है कि मैं रिटायर हो रहा हूं। मैं कहीं नहीं जा रहा हूं। ऐसा नहीं है कि मेरा बल्ला पांच महीने बाद स्विंग करना बंद कर देगा या मैं हमेशा के लिए आउट ऑफ़ फॉर्म हो जाऊंगा। लैपटॉप या आंकड़ों वाला कोई भी व्यक्ति मुझे यह नहीं बता सकता कि मुझे कब रिटायर होना चाहिए। मैं अपने फैसले खुद लेने के लिए काफी परिपक्व हूं और मैं वापसी करूंगा। उन्होंने अफवाहों को लेकर कहा कि ऐसा कुछ नहीं हुआ है।‘मैं पीछे हटा, क्योंकि बल्ले से रन नहीं बना पा रहा था’
रोहित शर्मा ने इस दौरान विस्तार से बात की। उन्होंने कहा कि मैं (इस मैच से खुद को बाहर करने के फैसले के बारे में बात करते हुए) पीछे हट गया, यही मैं कहूंगा। मूल रूप से कोच और चयनकर्ता के साथ मेरी बातचीत हुई थी। मैं फॉर्म में नहीं हूं, यह एक महत्वपूर्ण मैच है और हमें फॉर्म में एक खिलाड़ी की जरूरत है। बहुत आगे की नहीं सोच रहा, अभी टीम को जो चाहिए वह प्राथमिकता है। मैंने यहां (सिडनी) आने के बाद यह निर्णय लिया, मेरे दिमाग में यह चल रहा था कि मेरे लिए हट जाना महत्वपूर्ण है, क्योंकि मैं बल्ले से रन नहीं बना पा रहा था।‘मैं हमेशा वर्तमान में रहता हूं और सोचता हूं’
उन्होंने कहा कि जब मैं पर्थ पहुंचा तो ये बिल्कुल स्पष्ट था कि हमने वह गेम क्यों जीता, हमने दूसरी पारी में 200 रन (ओपनिंग) की साझेदारी की, जिसकी वजह से हम गेम जीत पाए। केएल राहुल और जायसवाल ने वाकई अच्छा खेला और उन्होंने हमें ऐसी स्थिति में पहुंचा दिया। जहां हम गेम नहीं हार सकते थे। मैं इस बात पर विश्वास नहीं करता कि 6 महीने या 4 महीने में क्या होगा, मैं हमेशा वर्तमान में रहता हूं और सोचता हूं कि अभी क्या करने की जरूरत है। यह भी पढ़ें