रोहित शर्मा ने शिखर धवन, विराट कोहली और सूर्या के साथ भी बल्लेबाजी की है लेकिन ब्रेकफास्ट विद चैंपियंस में रोहित शर्मा ने बताया कि उन्हें ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज एडम गिलक्रिस्ट के साथ बल्लेबाजी करने में सबसे ज्यादा मजा आता है। आपको बता दें कि एडम गिलक्रिस्ट आईपीएल के शुरुआत में रोहित शर्मा के साथ हैदराबाद डेकेन चार्जर्स में थे। दोनों ने टीम के लिए कई विध्वंसक पारियां खेली। दोनों एक ही शैली के बल्लेबाज हैं और जब रोहित ने उनके साथ बल्लेबाजी की तब वह करियर के आखिरी पड़ाव पर थे।
रोहित ने ब्रेकफास्ट विद चैंपियंस में वर्ल्डकप 2023 के फाइनल में मिली हार के बारे में भी बात की। उन्होंने बताया. “फाइनल से पहले हमने सारी तैयारी कर ली थी। ऐसा कोई भी फील्ड नहीं था, जहां हमें कमी दिखाई दे रही थी। लेकिन उस दिन हमारा दिन नहीं था और ऑस्ट्रेलिया ने हमसे बेहतर क्रिकेट खेला।”