इस हार के बाद से रोहित मीडिया के सामने नहीं आए हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें उनकी बेटी समायरा यह कहती दिखाई दे रही है कि पापा कमरे में बंद हैं और कुछ दिन के बाद हसना शुरू करेंगे। लोग इस वीडियो को जमकर शेयर कर रहे हैं और वर्ल्ड कप के बाद का बता रहे हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में समायरा से पूछा गया कि रोहित कैसे हैं। जिस पर समायरा ने जवाब में कहा, ‘वह अपने कमरे में हैं, वह अब पॉजिटिव हैं, एक महीने के अंदर वह फिर से हंसेंगे।’ लेकिन सच यह है कि यह वीडियो दो साल पुराना है। दरअसल भारत जब इंग्लैंड दौरे पर गया था तब रोहित कोविड पॉज़िटिव हो गए थे। जिसके बाद उन्हें क्वारंटाइन किया गया था और वह पहला टेस्ट नहीं खेल पाये थे।