scriptFact Check: क्या सच में फ़ाइनल में मिली हार के बाद कमरे में बंद हैं रोहित शर्मा, जानें वायरल हो रहे वीडियो के पीछे का सच | Rohit sharma locked in a room after world cup 2023 samaira Video gone viral on internet Fact check | Patrika News
क्रिकेट

Fact Check: क्या सच में फ़ाइनल में मिली हार के बाद कमरे में बंद हैं रोहित शर्मा, जानें वायरल हो रहे वीडियो के पीछे का सच

वर्ल्ड कप फ़ाइनल में मिली हार के बाद रोहित शर्मा मीडिया के सामने नहीं आए हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें उनकी बेटी समायरा यह कहती दिखाई दे रही है कि पापा कमरे में बंद हैं और कुछ दिन के बाद हसना शुरू करेंगे।

Nov 23, 2023 / 04:15 pm

Siddharth Rai

rohit_sad_shamrma.png

Rohit sharma locked in a room Fact Check: वर्ल्ड कप 2023 के फ़ाइनल मुक़ाबले में भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ करोड़ों हिदुस्तानियों का दिल टूट गया और 12 साल बाद वर्ल्ड कप जीतने का सपना सपना ही रह गया। इस हार के बाद हताश और निराश भारतीय खिलाड़ियों के चेहरे पूरी तरह लटक गए। कुछ खिलाड़ी मैदान पर ही बैठ गए, कोई आसमान देखने लगा, किसी ने कैप से अपना मुंह छिपा लिया। कप्तान रोहित शर्मा अपने आंसुओं को नहीं रोक पाये और मैदान में ही रोने लगे।

इस हार के बाद से रोहित मीडिया के सामने नहीं आए हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें उनकी बेटी समायरा यह कहती दिखाई दे रही है कि पापा कमरे में बंद हैं और कुछ दिन के बाद हसना शुरू करेंगे। लोग इस वीडियो को जमकर शेयर कर रहे हैं और वर्ल्ड कप के बाद का बता रहे हैं।

https://twitter.com/ImRo45?ref_src=twsrc%5Etfw

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में समायरा से पूछा गया कि रोहित कैसे हैं। जिस पर समायरा ने जवाब में कहा, ‘वह अपने कमरे में हैं, वह अब पॉजिटिव हैं, एक महीने के अंदर वह फिर से हंसेंगे।’ लेकिन सच यह है कि यह वीडियो दो साल पुराना है। दरअसल भारत जब इंग्लैंड दौरे पर गया था तब रोहित कोविड पॉज़िटिव हो गए थे। जिसके बाद उन्हें क्वारंटाइन किया गया था और वह पहला टेस्ट नहीं खेल पाये थे।

Hindi News / Sports / Cricket News / Fact Check: क्या सच में फ़ाइनल में मिली हार के बाद कमरे में बंद हैं रोहित शर्मा, जानें वायरल हो रहे वीडियो के पीछे का सच

ट्रेंडिंग वीडियो