क्रिकेट

रोहित ने एक कैलेंडर ईयर में लगाए 75 छक्के, कोई नहीं कर सका है ऐसा, बनाए कई और कीर्तिमान

रोहित शर्मा ऐसे बल्लेबाज हैं, जो 2013 से अब तक भारत की ओर से एकदिवसीय क्रिकेट में एक पारी में हर कैलेंडर ईयर में सर्वोच्च स्कोर बना रहे हैं।

Dec 18, 2019 / 10:39 pm

Mazkoor

विशाखापत्तनम : मेहमान विंडीज के खिलाफ रोहित शर्मा ने शानदार 159 रनों की पारी खेलकर रिकॉर्डों की झड़ी लगा दी। इस एक पारी बदौलत वह इस साल एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में साल 2019 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए। इससे पहले इस साल वनडे में 1268 रन बनाकर वह विराट कोहली से पीछे दूसरे स्थान पर थे। विराट कोहली के 1292 रन थे, लेकिन बुधवार को शून्य पर आउट होकर वह इतने पर ही रह गए, जबकि रोहित शर्मा के 1427 रन हो गए। तीसरे स्थान पर विंडीज के शाई होप इस मैच से पहले तक 1225 रन बनाकर बने हुए हैं।

एक सीजन में 10 अंतरराष्ट्रीय शतक लगाने वाले चौथे बल्लेबाज

इस शतक की बदौलत रोहित शर्मा ने इस कैलेंडर ईयर में अपना 10वां शतक लगाया। इसके साथ ही वह चौथे भारतीय बल्लेबाज बन गए, जिन्होंने एक कैलेंडर ईयर में 10 या इससे ज्यादा शतक लगाए हैं। यह कारनामा 1998 में सचिन तेंदुलकर, 1999 में राहुल द्रविड़, 2017 और 2018 में दो बार विराट कोहली और इस साल इस कारनामे को रोहित शर्मा ने दोहराया है।

भारत दौरे पर ऑस्ट्रेलिया टीम में होंगे दो उपकप्तान, फिंच को कमान

वनडे में दूसरे बल्लेबाज

अगर वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की बात करें तो एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में वह संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। इस लिस्ट में भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर सबसे ऊपर हैं। उन्होंने 1998 में नौ शतक लगाए थे। इसके बाद 2000 में सौरव गांगुली, 2016 में ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज डेविड वार्नर और इस साल रोहित शर्मा सात शतक लगा चुके हैं। इस साल रोहित को 22 तारीख को एक पारी और खेलनी है। अगर उसमें वह शतक लगाने में कामयाब रहते हैं तो इन तीनों को पीछे छोड़कर अकेले दूसरे स्थान पर पहुंच जाएंगे।

इन मामलों में हर साल रहते हैं सबसे ऊपर

अपनी आज की 159 रनों की पारी के दौरान रोहित शर्मा ने पांच छक्के लगाए। इस दौरान उन्होंने एक कैलेंडर ईयर में 75 छक्के लगाने का कारनामा किया। इस मामले में उन्होंने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा। पिछले साल उन्होंने 74 और 2017 में 65 छक्के लगाए थे। अगर एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में निजी रूप से सबसे अधिक रन की बात की जाए तो सर्वकालिक सबसे अधिक रनों का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम है। वह एकदिवसीय क्रिकेट में सर्वोच्च 264 रनों की पारी खेल चुके हैं। लेकिन पिछले सात सालों की अगर बात करें तो भारत की ओर से हर साल वनडे में सर्वाधिक व्यक्तिगत रन की पारी खेलने का अद्भुत रिकॉर्ड उनके नाम है। वह 2013 से अब तक हर बार वनडे में सर्वाधिक स्कोर बना रहे हैं। 2013 में उन्होंने 209, 2014 में 264, 2015 में 150, 2016 में 171 नाबाद, 2017 में 208 नाबाद, 2018 में 162 और 2019 में अधिकतम 159 रन उन्होंने बनाए हैं।

क्रिकेट में फिर वापसी कर सकते हैं एबी डिविलियर्स, टीम के ही खिलाड़ी ने की पुष्टि

बतौर सलामी बल्लेबाज शतक लगाने के मामले में चौथे

इतना ही नहीं, रोहित शर्मा अब तक बतौर सलामी बल्लेबाज 26 शतक लगा चुके हैं। बुधवार को बतौर सलामी बल्लेबाज 26वां शतक लगाते ही उन्होंने क्रिस गेल को पीछे छोड़ दिया। गेल के 25 शतक हैं। इस मामले में सबसे ऊपर सचिन तेंदुलकर 45 शतकों के साथ हैं। दूसरे और तीसरे नंबर पर क्रमश: 28 शतक के साथ श्रीलंका के सनथ जयसूर्या और 27 शतक के साथ विंडीज के हाशिम अमला हैं।

Hindi News / Sports / Cricket News / रोहित ने एक कैलेंडर ईयर में लगाए 75 छक्के, कोई नहीं कर सका है ऐसा, बनाए कई और कीर्तिमान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.