क्रिकेट

रोहित शर्मा का फ्लॉप शो जारी, रणजी ट्रॉफी मुकाबले में भी महज इतने रन बनाकर हुए आउट

Ranji Trophy: बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी में खराब प्रदर्शन के बाद भारतीय टीम के कप्‍तान रोहित शर्मा से रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन की उम्‍मीद थी, लेकिन जम्‍मू-कश्‍मीर के खिलाफ मुंबई के लिए खेलने उतरे रोहित शर्मा महज 3 रन बनाकर कर पवेलियन लौट गए।

नई दिल्लीJan 23, 2025 / 11:13 am

lokesh verma

Mumbai vs Jammu and Kashmir: न्‍यूजीलैंड के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज हो या बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी और अब रणजी ट्रॉफी रोहित शर्मा हर जगह लगातार फ्लॉप हो रहे हैं। जम्‍मू और कश्‍मीर के खिलाफ मुंबई के लिए खेलने उतरे रोहित शर्मा से आज 23 जनवरी को जिस शुरुआत की उम्‍मीद थी, वह उस पर भी खरे नहीं उतर सके। एक दशक के बाद रणजी ट्रॉफी में वापसी करते हुए भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा महज 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इससे पता चलता है कि रोहित का रेड-बॉल क्रिकेट में फ्लॉप शो जारी है। वहीं, इस मुकाबले में युवा भारतीय ओपनर यशस्‍वी जायसवाल का बल्‍ला भी नहीं चल सका। 

पिछले 10 टेस्‍ट में रोहित शर्मा का प्रदर्शन

बता दें कि टीम इंडिया के कप्‍तान रोहित शर्मा लंबे समय से फ्लॉप शो जारी है। वह पिछली 10 टेस्ट पारियों महज 12 की औसत से 120 रन बना सके हैं। इस दौरान उनके बल्‍ले से सिर्फ एक बार 50 से अधिक रन आए हैं। उन्‍होंने ये अर्धशतक बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी से पहले न्‍यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु में बनाया था। वह बीजीटी के तीन मैचों मात्र 31 रन ही बना सके थे और इस वजह से उन्‍होंने बीजीटी के सिडनी में खेले गए आखिरी टेस्‍ट की प्‍लेइंग 11 से अपना नाम वापस ले लिया था।

यशस्‍वी जायसवाल सिर्फ 4 रन बनाकर हुए आउट

रणजी ट्रॉफी में मुंबई के शरद पवार क्रिकेट अकादमी बीकेसी मैदान पर खेले जा रहे मुंबई बनाम जम्‍मू एंड कश्‍मीर की बात करें तो कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। मुंबई को इस मैच की पहली पारी में बेहद ही खराब शुरुआत मिली है। मुंबई को पहला झटका सिर्फ 6 रन के स्‍कोर पर यशस्‍वी जायसवाल के रूप में लगा। जब औकिब नबी डार ने जायसवाल को 4 रन के निजी स्‍कोर पर पगबाधा आउट किया।
यह भी पढ़ें

सूर्या ने बताई 3 स्पिनर्स खिलाने की वजह, जानें शमी को क्‍यों नहीं मिला मौका

मुंबई के तीन टॉप बल्‍लेबाज पवेलियन लौटे

इसके बाद उमर नजीर ने 12 के स्‍कोर पर टीम को दूसरा बढ़ा झटका रोहित शर्मा (3) को पी डोगरा के हाथों कैच कराकर दिया। मुंबई शुरुआती दो से उबर भी नहीं पाई थी कि उमर नजीर ने उसको 30 रन के स्‍कोर पर कप्‍तान अजिंक्‍य रहाणे को क्‍लीन बोल्‍ड करके दे दिया। रहाणे ने 17 गेंदों का सामना करते हुए दो चौकों की मदद से सिर्फ 12 रन ही बना सके।  

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / रोहित शर्मा का फ्लॉप शो जारी, रणजी ट्रॉफी मुकाबले में भी महज इतने रन बनाकर हुए आउट

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.