क्रिकेट

रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया की सफलता का श्रेय इन तीन लोगों को दिया

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में मिली सफलता का श्रेय तीन स्तंभों को दिया है। रोहित ने दावा किया कि राहुल द्रविड़, अजीत अगरकर और जय शाह उनकी सफलता के तीन स्तंभ हैं।

नई दिल्लीAug 22, 2024 / 09:40 am

lokesh verma

रोहित शर्मा के नेतृत्व में भारतीय क्रिकेट टीम ने हाल ही में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीता, लेकिन भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी टीम की सफलता का श्रेय तीन स्तंभों को दिया है। रोहित ने दावा किया कि राहुल द्रविड़, अजीत अगरकर और जय शाह उनकी सफलता के तीन स्तंभ हैं। बता दें कि व्यक्तिगत स्तर पर रोहित शर्मा को वर्ष का सर्वश्रेष्ठ पुरुष अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर चुना गया है। रोहित ने उक्‍त बातें वर्ष का सर्वश्रेष्ठ पुरुष अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर चुने जाने पर कही हैं।

टी20 विश्व कप में भारत की सफलता के स्तंभ

रोहित ने यहां CEAT क्रिकेट रेटिंग अवार्ड्स में वर्ष का सर्वश्रेष्ठ पुरुष अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर चुने जाने के बाद कहा कि यह मेरा सपना था कि मैं इस टीम को बदल दूं और आंकड़ों, परिणामों के बारे में ज्यादा चिंता न करूं, यह सुनिश्चित करूं कि हम ऐसा माहौल बनाएं, जहां लोग मैदान पर जाकर ज्यादा सोचे बिना खुलकर खेल सकें। उन्होंने कहा कि यही ज़रूरी था। मुझे अपने तीन स्तंभों से बहुत मदद मिली, जो वास्तव में जय शाह, राहुल द्रविड़ और चयनकर्ताओं के अध्यक्ष अजीत अगरकर हैं।

‘प्रत्येक खिलाड़ी ने अपनी भूमिका बखूबी निभाई’

रोहित ने यह भी कहा कि खिलाड़ियों की उपलब्धियों को नहीं भूलना चाहिए। भारतीय कप्तान ने दावा किया कि प्रत्येक खिलाड़ी ने अपनी भूमिका बखूबी निभाई। उन्होंने आगे कहा कि प्रत्येक खिलाड़ी ने खेल के विभिन्न मोड़ पर अपने सर्वश्रेष्ठ स्तर पर प्रदर्शन किया और इससे भारत को टूर्नामेंट जीतने में मदद मिली।
यह भी पढ़ें

ENG vs SL 1st Test: श्रीलंका को महज 236 पर किया ढेर, इंग्लैंड की धांसू शुरुआत

मेरे लिए यह बहुत महत्वपूर्ण था…

रोहित शर्मा ने आगे कहा कि मेरे लिए यह बहुत महत्वपूर्ण था कि मैं जो करूं वह करूं और निश्चित रूप से उन खिलाड़ियों को न भूलूं, जो अलग-अलग समय पर आए और टीम को वह हासिल करने में मदद की जो हमने हासिल किया।

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया की सफलता का श्रेय इन तीन लोगों को दिया

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.