रोहित ने इस मैच में आतिशी बल्लेबाजी करते हुए एक के बाद एक चार सिक्स लगाए और अपने वनडे करियर का 53वां अर्धशतक पूरा किया। इस चार सिक्स की मदद से रोहित ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 300 सिक्स पूरे कर लिए। इस मैच से पहले उनके 297 सिक्स थे। वह इस मुकाम तक पहुंचने वाले पहले भारतीय और दुनिया के कुल तीसरे बल्लेबाज हैं। रोहित शर्मा से पहले यह कारनामा पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी और यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल कर चुके हैं।
शाहिद अफरीदी के नाम वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा 351 सिक्स जड़ने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है, उन्होंने यह उपलब्धिक 398 मैचों में हासिल की। वहीं वेस्टइंडीज के पूर्व विस्फोटक सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल ने अपने करियर में खेले 301 वनडे मुकाबलों में 331 सिक्स जड़े थे। रोहित शर्मा ने यह कीर्तिमान 254 मैचों में छुआ है। वह वनडे क्रिकेट के इतिहास में सिक्स की ट्रिपल सेंचुरी जड़ने वाले सबसे तेज खिलाड़ी बन गए हैं।
मैच की बात करें तो भारतीय गेंदबाजों की कहर बरपाती गेंदबाजी के सामने पाकिस्तान की टीम मात्र 191 रन पर ऑलआउट हो गई है। एक समय ऐसा लग रहा था कि पाक भारत के सामने 300 के करीब का स्कोर खड़ा करेगी। लेकिन कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह ने पाक मिडिल ऑर्डर की कमर तोड़ दी। पाकिस्तान के लिए कप्तान बाबर आज़म ने 58 गेंद पर 50 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में सात चौके लगाए। उनके अलावा विकेट कीपर बल्लेबाज मिहम्मद रिजवान ने 69 गेंद पर 49 रन और इमाम उल हक़ ने 38 गेंद पर 36 रन बनाए।
भारत के लिए शार्दुल ठाकुर को छोड़ अन्य सभी गेंदबाजों को विकेट मिले। जसप्रीत बुमराह ने 7 ओवर में 19 रन देकर दो विकेट झटके। वहीं कुलदीप ने 10 ओवर में 35 रन देकर दो विकेट लिए। हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, और मोहम्मद सिराज को भी दो – दो विकेट मिले।