भारत की जीत में रविचंद्रन अश्विन का अहम योगदानः रविचंद्रन अश्विन ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में अहम भूमिका निभाई। पहली पारी में 144 रन पर 6 विकेट गिरने के बाद अश्विन ने जहां शतक जड़ भारत की लड़खड़ाती पारी को सहारा दिया और टीम के स्कोर को 376 रन के सम्मानजनक स्थिति में पहुंचाया, वहीं दूसरी पारी में श्रीलंकाई बल्लेबाजों को अपनी अंगुलियों पर नचाते हुए छह विकेट चटका भारतीय टीम को बांग्लादेश पर 280 रन की बड़ी जीत दिला दी। रविचंद्रन अश्विन को हरफनमौला प्रदर्शन के चलते प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने कुल छह विकेट झटके।