शून्य से शतक तक का सफर
साउथ अफ्रीका के खिलाफ हाल ही में खेले गए अभ्यास मैच में रोहित कोई प्रभाव नहीं छोड़ पाए थे। रोहित बोर्ड अध्यक्ष एकादश की ओर से खेलते हुए मात्र दो रन पर आउट हो गए थे। रोहित ने उस नाकामी और दबाव को पीछे छोड़ते हुए सीरीज के पहले टेस्ट मैच में न केवल शतक जमाया बल्कि टीम इंडिया को भी सम्मानजनक स्थिति में पहुंचा दिया।
बतौर ओपनर टेस्ट और वनडे के पहले मैच में शतक जड़ने वाले पहले भारतीय
रोहित ने 160 गेंदों का सामना करते हुए अपना शतक पूरा किया। रोहित ने 62.50 के प्रभावी औसत से बल्लेबाजी करते हुए अपनी पारी में 10 चौके और 4 सिक्स जमाए। बतौर ओपनर अपने पहले वनडे और टेस्ट मैच में शतक जड़ने वाले रोहित शर्मा देश के पहले क्रिकेटर भी बन गए हैं।