टीम की रणनीति पर साधे रखी चुप्पी
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान टीम की रणनीति का खुलासा करने के लिए उत्सुक नजर नहीं आए। रोहित से जब उनके बैटिंग ऑर्डर पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि हमें इस बारे में चिंता नहीं करनी चाहिए कि कौन कहां बल्लेबाजी करेगा? ये हमें खुद ही पता लगाना होगा। यह ऐसी चीज नहीं है जिस पर मुझे हर प्रेस कॉन्फ्रेंस में चर्चा करनी चाहिए। हमारी टीम को अच्छा प्रदर्शन करने के लिए जो भी करना होगा, हम कोशिश करेंगे।रोहित शर्मा ने किया शुभमन गिल का बचाव
वहीं, जब सवाल किया गया कि शुभमन गिल अच्छी शुरुआत मिलने के बावजूद अभी तक कोई खास कमाल नहीं दिखा सके हैं? इस पर रोहित शर्मा ने बिना किसी लाग-लपेट के कहा कि एडिलेड में दोनों पारियों में वह काफी अच्छा दिखा, बस बड़ा स्कोर नहीं बना पाया। मुझे लगता है कि उसने दोनों पारियों में 25-30 रन बनाए। ब्रिसबेन में वह दूसरी या तीसरी गेंद पर आउट हो गया। आप इस पर ज्यादा नहीं सोच सकते, लेकिन गिल हमारे युवा खिलाड़ियों में से एक है और वाकई बहुत अच्छा खेल रहा है। यह भी पढ़ें