न्यूजीलैंड से टेस्ट सीरीज को लेकर दिग्गज भारतीय खिलाड़ियों की तैयारियों में कमी साफतौर पर नजर आई। कई पूर्व भारतीय क्रिकेटर भी इसको लेकर रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविचंद्रन अश्विन की आलोचना कर चुके हैं, जो घरेलू टूर्नामेंट में खेलने के लिए हामी भरने के बावजूद पीछे हट गए थे।
दलीप ट्रॉफी में था खेलना….
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय चयनकर्ता विराट कोहली, रोहित शर्मा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा सितंबर दलीप ट्रॉफी में कम से कम एक मैच खेलते हुए देखना चाहते थे। चयनकर्ताओं का मानना था कि इससे न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए इन खिलाड़ियों को अभ्यास का अच्छा मौका मिल जाएगा। हालाकि रवींद्र जडेजा को छोड़कर सभी खिलाड़ियों ने भारतीय चयनकर्ताओं की बात नहीं मानी। ऐसे में रवींद्र जडेजा को भी घरेलू रेड बॉल क्रिकेट से रिलीज किया गया, जोकि दलीप ट्राफी में खेलने को तैयार थे। तैयारियों में कमी की वजह से इन भारतीय खिलाड़ियों का न्यूजीलैंड के खिलाफ हालिया टेस्ट सीरीज में प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा। यह भी पढ़े: टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर, चोट के बाद रणजी ट्रॉफी में वापसी करने जा रहा ये धाकड़ खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा को आखिरी बार प्रथम श्रेणी मैच खेले हुए लगभग एक दशक से ज़्यादा हो गया है। वहीं, ऋषभ पंत, सरफराज खान, वाशिंगटन सुंदर और केएल राहुल जैसे सितारों ने भारत की टेस्ट इलेवन में जगह पक्की करने के लिए घरेलू टूर्नामेंट में हिस्सा लिया।
भारत की नजर अब बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर
रोहित शर्मा भारत बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज में तीन मैचों में सिर्फ 91 रन बना पाए, जबकि पिछली छह पारियों में उन्होंने सिर्फ एक अर्द्धशतक बनाया। दूसरी ओर, विराट कोहली ने तीन टेस्ट मैचों में 93 रन बनाए। बांग्लादेश के खिलाफ भी दोनों का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा, जिसके कारण कुछ आलोचकों ने उन्हें बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की तैयारी के लिए घरेलू सर्किट में वापसी करने की सलाह दी थी। यह भी पढ़े: गौतम गंभीर की क्या BGT के बाद होगी छुट्टी? न्यूजीलैंड से हारने के बाद बड़े एक्शन की तैयारी में BCCI, रिपोर्ट भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की तैयारी के लिहाज से आयोजित किया गया था। लेकिन किसी को भी इस बात का अंदाजा नहीं था कि टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम को 3-0 से क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ेगा।अब विराट कोहली और रोहित शर्मा को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए खुद को तैयार करना होगा।