नामांकन की आखिरी तारीख
रिपोर्ट के तहत, आईसीसी अध्यक्ष पद के लिए नामांकन की आखिरी तारीख आज 27 अगस्त 2024 है। बीसीसीआई सूत्रों के मुताबिक, जय शाह आईसीसी अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन दाखिल कर सकते हैं। 35 वर्षीय यदि जय शाह यदि अध्यक्ष बनते हैं तो वह इस संस्था के सबसे युवा अध्यक्ष होंगे।
…तो 1 दिसंबर को होंगे चुनाव
आईसीसी के प्रवक्ता ने एक बयान देते हुए कहा, बार्कले ने अध्यक्ष पद के लिए आगे चुनाव नहीं लड़ने की इच्छा जाहिर की है। अगले अध्यक्ष पद के लिए यदि एक से ज्यादा उम्मीदवार हुए तो 1 दिसंबर 2024 को चुनाव होंगे। वहीं, रिपोर्ट के तहत जय शाह का पलड़ा भारी है और उन्हें ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसे मजबूत क्रिकेट बोर्ड का समर्थन हासिल है। बीसीसीआई के अगले सचिव पद की रेस में रोहन जेटली सबसे आगे
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो भाजपा के दिवंगत नेता अरुण जेटली के बेटे रोहन जेटली बीसीसीआई के अगले सचिव पद की रेस में सबसे आगे हैंं। वह फिलहाल डीडीसीए के वर्तमान अध्यक्ष हैं। वह खेल प्रशासक के रूप में काफी अनुभवी हैं। उन्होंने दिल्ली प्रीमियर लीग के आयोजन से दावेदारी और अधिक मजबूत की है। अरुण जेटली का बीसीसीआई में काफी प्रभाव था। इस कारण रोहन की भी बीसीसीआई में मजबूत पकड़ है। ये DDCA अध्यक्ष के रूप में यह दूसरा कार्यकाल है।