क्रिकेट

विराट कोहली ने खत्म किया इस स्टार खिलाड़ी का करियर! रॉबिन उथप्पा का सनसनीखेज खुलासा

Robin Uthappa on Virat Kohli: युवराज सिंह पर बड़े दावे करने के बाद रॉबिन उथप्पा ने अंबाती रायुडू को लेकर सनसनीखेज खुलासा किया है। उथप्‍पा ने आरोप लगाया कि बतौर भारतीय कप्तान विराट कोहली ने वनडे वर्ल्‍ड कप 2019 से अंबाती रायुडू को बाहर करने में बहुत बड़ी भूमिका निभाई थी।

नई दिल्लीJan 13, 2025 / 02:06 pm

lokesh verma

Robin Uthappa on Virat Kohli: वनडे वर्ल्ड कप 2019 भारत के लिए कई कड़वी यादें छोड़कर गया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम सेमीफाइनल में हारकर बाहर हो गई और यही मुकाबला पूर्व कप्तान एमएस धोनी का आखिरी अंतरराष्‍ट्रीय मैच भी रहा। इस वर्ल्‍ड कप से पहले ही टीम चयन को लेकर विवाद हो गया था, क्योंकि उस दौरान फैंस के फेवरेट अंबाती रायुडू को टीम में शामिल नहीं किया गया था। अब पूर्व भारतीय खिलाड़ी रॉबिन उथप्पा ने तत्कालीन कप्तान विराट कोहली पर 2019 वनडे विश्व कप में अंबाती रायुडू के साथ अनुचित व्यवहार करने का गंभीर आरोप लगाया है। उथप्पा ने दावा किया है कि कोहली ने रायुडू के लिए दरवाज़ा बंद करने का फैसला किया। इतना ही नहीं उथप्‍पा ने कोहली पर कप्तानी के दौरान युवराज सिंह के साथ कठोर व्यवहार करने का आरोप लगाया है।

विराट कोहली ने रायुडू के लिए दरवाजे बंद कर दिए: उथप्पा

दरअसल, लल्लनटॉप के शो में रॉबिन उथप्‍पा ने दावा किया कि विराट कोहली उन सभी लोगों से किनारा कर लेते थे, जिन्हें वे पसंद नहीं करते थे या जो उनके हिसाब से अच्छे नहीं थे। उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान पर रायुडू के लिए टीम के दरवाजे बंद करने के लिए लेकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि रायुडू के पास वनडे विश्व कप टीम का हिस्सा बनने की सभी क्षमताएं होने के बावजूद उन्हें बाहर करना उचित नहीं था।

‘विश्व कप के कपड़े, किट बैग सब कुछ तैयार था’ 

उथप्‍पा ने कहा कि अगर उन्हें (विराट कोहली) कोई पसंद नहीं था, उन्हें नहीं लगता था कि कोई अच्छा है, तो उन्हें निकाल दिया जाता था। अंबाती रायुडू इसका सबसे बड़ा उदाहरण हैं। हर किसी की पसंद होती है मैं इससे सहमत हूं, लेकिन आप किसी खिलाड़ी को अंतिम समय में ले जाने के बाद उसके लिए दरवाजे बंद नहीं कर सकते। उसके पास विश्व कप के कपड़े, विश्व कप का किट बैग, सब कुछ उसके घर पर था। एक खिलाड़ी सोच रहा होगा कि वह विश्व कप जा रहा है, लेकिन आपने उसके लिए दरवाजे ही बंद कर दिए। मेरे हिसाब से ये बिलकुल भी उचित नहीं था।

रायुडू की जगह विजयशंकर का चयन

बता दें कि 2019 के वनडे वर्ल्‍ड कप से ठीक पहले विवाद तब शुरू हुआ था, जब अंबाती रायुडू को टीम से बाहर रखा गया और उनकी जगह विजय शंकर का टीम में चयन कर लिया गया। इसके बाद हैदराबाद के इस बल्लेबाज ने खुलासा किया कि उनके तत्कालीन चयनकर्ता एमएसके प्रसाद के साथ अच्छे संबंध नहीं थे।
यह भी पढ़ें

BCCI ने रोहित शर्मा और विराट कोहली समेत अन्य सीनियर को दी 23 जनवरी से रणजी खेलने की सलाह

‘विराट ने युवराज सिंह पर भी नहीं दिखाई कोई दया’

उथप्पा यहीं नहीं रुके उन्‍होंने यह भी दावा किया कि विराट ने युवराज सिंह पर भी कोई दया नहीं दिखाई थी। जब वह कैंसर से उबर चुके थे और टीम में वापसी करना चाहते थे। उन्होंने कोहली पर आरोप लगाया कि जब युवी ने फिटनेस टेस्ट में दो अंक नहीं काटने का अनुरोध किया तो वह नहीं माने और आखिरकार एक सीरीज में खराब प्रदर्शन के बाद उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।

अंबाती रायुडू का करियर

अंबाती रायुडू के क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्‍होंने भारत के लिए 55 वनडे और 6 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले। उन्होंने  वनडे में 1694 और टी20 इंटरनेशनल में 42 रन बनाए। उन्होंने आखिरी मैच चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेला था। रायुडू रिकॉर्ड छह बार आईपीएल ट्रॉफी जीतने वाली टीम का हिस्‍सा रहे। रोहित शर्मा के बाद ऐसा करने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं। जब लंबे समय तक उन्‍हें भारतीय टीम में जगह नहीं मिली तो उन्‍होंने 29 मई 2023 को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट को अलविदा कह दिया।

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / विराट कोहली ने खत्म किया इस स्टार खिलाड़ी का करियर! रॉबिन उथप्पा का सनसनीखेज खुलासा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.