राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 144 रन बनाए हैं। राजस्थान के लिए लोकल बॉय रियान पराग ने मुश्किल वक़्त में बेहतरीन बल्लेबाजी की, लेकिन वे अर्धशतक से मात्र दो रन से चूक गए। पराग ने 34 गेंद पर छह चौके की मदद से 48 रन बनाए। उनके अलावा रविचन्द्र अश्विन ने 19 गेंद पर 28, कप्तान संजू सैमसन ने 15 गेंद पर 18 और सलामी बल्लेबाज टॉम कोहलर-कैडमोर ने 25 गेंद पर 18 रनों का योगदान दिया।