क्रिकेट

मुश्किल पिच पर रियान पराग की बेहतरीन बल्लेबाजी के बावजूद RR फुस्स, पंजाब किंग्स ने मात्र 144 पर रोका

RR vs PBKS: राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 144 रन बनाए हैं। राजस्थान के लिए लोकल बॉय रियान पराग ने मुश्किल वक़्त में बेहतरीन बल्लेबाजी की और 34 गेंद पर 48 रन बनाए।

नई दिल्लीMay 15, 2024 / 09:32 pm

Siddharth Rai

Rajasthan Royals vs Punjab Kings, Indian premier league 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 का 65वां मुक़ाबला राजस्थान रॉयल्स (RR) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच खेला जा रहा है। गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में पंजाब किंग्स ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स को मात्र 144 रन पर रोक दिया है।

राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 144 रन बनाए हैं। राजस्थान के लिए लोकल बॉय रियान पराग ने मुश्किल वक़्त में बेहतरीन बल्लेबाजी की, लेकिन वे अर्धशतक से मात्र दो रन से चूक गए। पराग ने 34 गेंद पर छह चौके की मदद से 48 रन बनाए। उनके अलावा रविचन्द्र अश्विन ने 19 गेंद पर 28, कप्तान संजू सैमसन ने 15 गेंद पर 18 और सलामी बल्लेबाज टॉम कोहलर-कैडमोर ने 25 गेंद पर 18 रनों का योगदान दिया।

राजस्थान रॉयल्स का अन्य कोई बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया। पंजाब किंग्स के लिए कप्तान सैम करन, हर्षल पटेल और राहुल चाहर ने दो -दो विकेट झटके। वहीं अर्शदीप सिंह और नाथन एलिस ने एक – एक विकेट लिया।

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / मुश्किल पिच पर रियान पराग की बेहतरीन बल्लेबाजी के बावजूद RR फुस्स, पंजाब किंग्स ने मात्र 144 पर रोका

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.