पृथ्वी ने मजबूत वापसी का किया दावा
बीसीसीआई की इस कार्रवाई के बाद पृथ्वी शॉ ने अपनी गलती और सजा दोनों को स्वीकार कर लिया है। उन्होंने ट्वीट कर इस गलती को माना है। साथ ही एक मजबूत वापसी करने का दावा भी किया है। पृथ्वी ने अपने ट्वीट में लिखा है, ‘मैं पूरी ईमानदारी के साथ इस फैसले को स्वीकार करता हूं। मै अभी पिछले टूर्नामेंट में लगी चोट से उबर रहा हूं और इस खबर ने मुझे झकझोर दिया है, मैं मैदान पर मजबूत के साथ वापसी करूंगा।’
क्रिकेट मेरी जिंदगी है- पृथ्वी शॉ
पृथ्वी ने अपने ट्वीट में आगे कहा है, ‘मैं इस फैसले को एक सबक के तौर पर लूंगा और यह हमारी खेल बिरादरी में दूसरों को प्रेरित करेगा। हम खिलाड़ियों को बीमार होने पर किसी भी दवा को लेने में बेहद सावधानी बरतने की जरूरत है, भले ही दवा काउंटर पर उपलब्ध हो और हमें हमेशा इसकी जरूरत हो तो भी प्रोटोकॉल का पालन करें। क्रिकेट मेरी जिंदगी है और भारत और मुंबई के लिए खेलने से बड़ा कोई सम्मान नहीं है और मैं इससे अधिक मजबूत बनूंगा।’
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान लिया गया था पृथ्वी का सैंपल
आपको बता दें कि बीसीसीआई की तरफ से एक प्रेस रिलीज में जानकारी दी गई कि पृथ्वी शॉ ने अनजाने में प्रतिबंधित खांसी की दवाई का इस्तेमाल किया था, जो उनकी यूरिन सैंपल में सामने आई थी। फरवरी 2019 में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान पृथ्वी शॉ के यूरिन का सैंपल लिया गया था। उस टेस्ट में Terbutaline पाया गया, जो प्रतिबंधित है। इस मामले में बीसीसीआई की तरफ से दी गई जानकारी में कहा गया है कि पृथ्वी ने अनजाने में प्रतिबंधित पदार्थ का सेवन किया था और हमने उनके स्पष्टीकरण को स्वीकार कर लिया है। वह 15 नवंबर, 2019 तक सभी तरह के क्रिकेट सस्पेंड रहेंगे।
IPL 2019: चेन्नई के लिए ऋषभ पंत बड़ी चुनौती, पृथ्वी शॉ ने पंत को बताया ‘बेस्ट फिनिशर’
ये खिलाड़ी भी हुए हैं सस्पेंड
पृथ्वी के अलावा दो अन्य खिलाड़ियों को भी बीसीसीआई ने सस्पेंड कर दिया है। इनमें विदर्भ के क्रिकेटर अक्षय दुल्लारवार राजस्थान के दिव्य गजराज का नाम शामिल है। ये भी डोपिंग टेस्ट में फेल साबित हुए हैं।
पृथ्वी शॉ को मिला रिकी पॉन्टिंग का आशीर्वाद, मैदान पर धमाकेदार वापसी के लिए तैयार
पृथ्वी ने खेले हैं दो टेस्ट मैच
आपको बता दें कि पृथ्वी चोट की वजह से काफी समय से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर थे। वेस्टइंडीज टूर के लिए भी उनका टीम में चयन नहीं हो पाया था। ये खिलाड़ी चोट से उभरने में तेजी से मेहनत कर रहा था, लेकिन बीसीसीआई का ये फैसला पृथ्वी शॉ के लिए एक बहुत बड़ा झटका है। पृथ्वी शॉ ने आखिरी इंटरनेशनल टेस्ट मैच 23 अक्टूबर, 2018 को वेस्ट इंडीज के खिलाफ ही खेला था। पृथ्वी ने अभी तक भारत के लिए दो टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने एक शतक और एक अर्धशतक मारा है।