scriptधर्मशाला में होने वाला पहला टी20 पड़ा खतरे में, मैच पर मंडराया बारिश का साया | Risk of rain on the first T20 match India vs South Afirca in dharamshala | Patrika News
क्रिकेट

धर्मशाला में होने वाला पहला टी20 पड़ा खतरे में, मैच पर मंडराया बारिश का साया

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 15 सितंबर को धर्मशाला के मैदान पर पहला टी20 मैच खेला जाना है।

Sep 14, 2019 / 09:35 am

Kapil Tiwari

dharmshala.jpeg

धर्मशाला। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच रविवार को हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में खेला जाएगा। खूबसूरत वादियों में बने इस स्टेडियम में मैच को लेकर सिर्फ फैंस ही नहीं बल्कि खिलाड़ी भी काफी उत्साहित हैं। 2 साल के बाद इस स्टेडियम में कोई इंटरनेशनल मैच खेला जाना है, लेकिन मैच से पहले एक बुरी खबर सामने आई है। दरअसल, इस मैच पर बारिश का साया मंडराने लगा है।

मैच के दो दिन पहले तक होगी बारिश!

मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले पहले टी20 मैच में बारिश खलल डाल सकती है। मौसम विभाग का मानना है कि मैच से दो दिन पहले यहां बारिश होगी और हो सकता है कि ये बारिश तीसरे दिन भी जारी रहे, क्योंकि अक्सर पहाड़ों में बारिश लंबे समय के लिए होती है। इस भविष्यवाणी के चलते हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने मैदानकर्मियों को सभी चुनौती से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा है।

मैच में तेज गेंदबाजों को मिल सकती है मदद

मौसम विभाग ने जो भविष्यवाणी की है, उसके बाद अगर मैच होता है तो यहां की पिच तेज गेंदबाजों को काफी मदद पहुंचाएगी। पहले टी20 मैच के लिए मेहमान टीम करीब एक हफ्ता पहले ही यहां पहुंच गई थी। वहीं भारतीय टीम मैच से एक दिन पहले यहां पहुंचेगी। सूत्रों के अनुसार, बेशक इस मैदान पर तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है, लेकिन अगर पिच पर लंबे समय तक कवर ढके रहे और इस पर सूरज की रोशनी नहीं पड़ी तो फिर तेज गेंदबाजों को इससे और अधिक मिलने की संभावना बढ़ जाएगी। अगर ऐसा हुआ और मैच शुरू हो सका तो फिर इस मुकाबले में गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिल सकता है।

Hindi News / Sports / Cricket News / धर्मशाला में होने वाला पहला टी20 पड़ा खतरे में, मैच पर मंडराया बारिश का साया

ट्रेंडिंग वीडियो