मैच के दो दिन पहले तक होगी बारिश!
मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले पहले टी20 मैच में बारिश खलल डाल सकती है। मौसम विभाग का मानना है कि मैच से दो दिन पहले यहां बारिश होगी और हो सकता है कि ये बारिश तीसरे दिन भी जारी रहे, क्योंकि अक्सर पहाड़ों में बारिश लंबे समय के लिए होती है। इस भविष्यवाणी के चलते हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने मैदानकर्मियों को सभी चुनौती से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा है।
मैच में तेज गेंदबाजों को मिल सकती है मदद
मौसम विभाग ने जो भविष्यवाणी की है, उसके बाद अगर मैच होता है तो यहां की पिच तेज गेंदबाजों को काफी मदद पहुंचाएगी। पहले टी20 मैच के लिए मेहमान टीम करीब एक हफ्ता पहले ही यहां पहुंच गई थी। वहीं भारतीय टीम मैच से एक दिन पहले यहां पहुंचेगी। सूत्रों के अनुसार, बेशक इस मैदान पर तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है, लेकिन अगर पिच पर लंबे समय तक कवर ढके रहे और इस पर सूरज की रोशनी नहीं पड़ी तो फिर तेज गेंदबाजों को इससे और अधिक मिलने की संभावना बढ़ जाएगी। अगर ऐसा हुआ और मैच शुरू हो सका तो फिर इस मुकाबले में गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिल सकता है।