आखिर बांग्लादेश का कप्तान कौन है…
ये घटना मैच के तीसरे दिन हुई। इसको लेकर अब पंत ने खुद खुलासा किया है कि आखिर उन्होंने ऐसा क्यों किया? दरअसल, सबा करीम ने ऋषभ पंत से सवाल किया कि जब तस्कीन अहमद गेंदबाजी करने आए तो आप आप उनकी फील्डिंग क्यों सेट कर रहे थे? आखिर बांग्लादेश का कप्तान कौन है, आप या फिर शांतो? दो फील्डर एक जगह पर ही खड़े थे…
करीम के सवाल का जवाब देते हुए पत ने कहा कि अजय जडेजा भाई और मैं अक्सर ये बात करते हैं कि
क्रिकेट को कैसे बेहतर किया जा सकता है। चाहे हम अपनी टीम से खेलें या दूसरी टीम से। वहां कोई भी फील्डर नहीं था और दो फील्डर एक जगह पर ही खड़े थे। इस वजह से मैंने उनसे कहा कि वे एक फिल्डर वहां लगाएं।
पंत ने दिया अहम योगदान
ऋषभ पंत ने बांग्लादेश के खिलाफ भारत की दूसरी पारी में 109 रन की शानदार शतकीय पारी खेली थी। उनकी इस पारी की बदौलत ही टीम इंडिया बांग्लादेश को 515 रनों का लक्ष्य देने में सफल रही थी। इसके बाद भारतीय टीम ने बांग्लादेशियों को दूसरी पारी में महज 234 रनों पर समेटते हुए 280 रनों से जीत दर्ज की।