पंत के बयान ने दिल्ली में मचाई खलबली
ऋषभ पंत ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि अगर वह ऑक्शन में जाते हैं तो बिकेंगे या नहीं और अगर वह बिके तो उन्हें कितना प्राइस मिलेगा। पंत की इस पोस्ट से माना जा रहा है कि वह दिल्ली कैपिटल्स का साथ छोड़ने जा रहे हैं। हालांकि उन्होंने कुछ साफ नहीं किया है कि वह दिल्ली की टीम से बाहर होने वाले हैं। ऋषभ पंत दिल्ली के कप्तान हैं और फिलहाल शानदार फॉर्म में भी हैं। ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स उन्हें रिटेन करना चाहेगी, लेकिन ये पंत पर निर्भर करेगा कि वे दिल्ली के साथ बने रहना चाहेंगे या ऑक्शन में जाना चाहेंगे। पंत के इस पोस्ट के बाद फैंस के बीच नई चर्चा को शुरू हो गई है। यह भी पढ़ें