क्रिकेट

कार एक्सीडेंट के वक़्त जिस घुटने में लगी थी चोट, ऋषभ पंत को वहीं उठा तेज़ दर्द, सपोर्ट स्टाफ के कंधे पर मैदान से बाहर गए

ऋषभ पंत विकेटकीपिंग करते वक्त गेंद लगने से चोटिल हो गए जिस कारण उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा। जडेजा की गेंद स्टंप्स से मिस होती हुई पंत के पैर में लगी और वह दर्द में दिखे।

नई दिल्लीOct 17, 2024 / 05:01 pm

Siddharth Rai

Rishabh Pant Injured, India vs New Zealand Test: भारतीय विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत अचानक मैदान छोड़कर बाहर चले गए हैं। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी के दौरान अचानक पंत के दाहिने घुटने में दर्द उठा। जिसके बाद वे मैदान छोड़कर बाहर चले गए हैं।
पंत को रवींद्र जडेजा के ओवर में विकेटकीपिंग करते वक्त गेंद लग गई। न्यूजीलैंड की पारी के 37वें ओवर में जडेजा की गेंद स्टंप्स से मिस होती हुई पंत के पैर में लगी। जिसके बाद वे दर्द से कराहने लगे और मैदान पर लेट गए। इस बीच, फिजियो मैदान पर दौड़ते हुए आए और उन्हें पंत को देखा और उनका पैर को मोड़ने की कोशिश की। हालांकि, पंत को इससे आराम नहीं मिला, जिसके बाद वह लंगड़ाते हुए फिजियो के कंधों के सहारे मैदान से बाहर चले गए।
जिसके बाद ध्रुव जुरेल मैदान पर विकेटकीपिंग पैड पहन कर आए और जिम्मा संभाला। मालूम हो कि दिसंबर 2022 में पंत जब कार दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए थे उन्हें दाएं पैर में ही चोट लगी थी। बीच मैच से पंत का बाहर जाना भारत के लिए अच्छी खबर नहीं है। हालांकि, उनकी चोट कितनी गंभीर है फिलहाल इस बात की पुष्टि नहीं हुई है।
कैसे हुआ था हादसा –
क्रिकेटर दिल्ली से रुड़की अपने आवास जा रहे थे। रुड़की के नारसन बॉर्डर पर हम्मदपुर झाल के पास पंत को गाड़ी चलाते वक्त झपकी आ गई। जिसके बाद उनकी मर्सीडीज कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई। टक्कर इतनी खतरनाक थी कि कार ने आग पकड़ ली। पंत को सिर, पीठ और पैर में चोटें आई। टक्कर इतनी भीषण थी कि गाड़ी रॉन्ग साइड में जा पहुंची। गाड़ी सड़क पर घसीटते हुए करीब 200 मीटर की दूरी पर जाकर थमी। इसके बाद उसमें आग लग गई। आग लगने से पहले पंत खुद गाड़ी का शीशा तोड़कर बाहर निकल आए। तभी दूसरी तरफ से आ रही एक बस के चालक और सहायक ने उनकी मदद की और 108 पर फोन कर जानकारी दी और उन्हें अस्पताल ले जाया गया।

Hindi News / Sports / Cricket News / कार एक्सीडेंट के वक़्त जिस घुटने में लगी थी चोट, ऋषभ पंत को वहीं उठा तेज़ दर्द, सपोर्ट स्टाफ के कंधे पर मैदान से बाहर गए

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.