IND vs AUS: वनडे और टी20 के बाद टेस्ट में भी सुपर फ्लॉप यह बल्लेबाज, रोहित-कोहली के साथ क्या इनका भी कटेगा पत्ता?
IND vs AUS: पंत ने अबतक इस सीरीज में पांच मैचों की आठ पारी में 24.25 की मामूली औसत से 194 रन बनाए हैं। वनडे और टी20 में लगातार फ्लॉप रहने के बाद अब पंत टेस्ट में भी संघर्ष करते हुए नज़र आ रहे हैं।
Rishabh Pant, India vs Australia 5th test: भारतीय विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अभी तक बल्ला नहीं चला है। पंत लगातार गैर-जिम्मेदाराना शॉट खेलकर आउट हो रहे हैं। इस वजह से उन्हें आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ा है। बार्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) 2024-25 में पंत को कई पारियों में अच्छी शुरुआत मिलीं, लेकिन वे उसे बड़ी इनिंग में तब्दील नहीं कर पाए हैं।
ऋषभ पंत का संघर्ष जारी
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में खेले जा रहे पांचवे टेस्ट में भी पंत संघर्ष करते हुए नज़र आए। उन्होंने 98 गेंद पर 40 रनों की जुझारू पारी खेली, लेकिन एक बार फिर वे स्कॉट बोलैंड की शॉर्ट गेंद पर खराब शॉट खेलकर आउट हुए। उन्हें बोलैंड ने मिड ऑन पर कमिंस के हाथों कैच कराया। यह पंत का इस सीरीज में अबतक का सबसे बड़ा स्कोर था।
24.25 की मामूली औसत से बना रहे रन
पंत ने अबतक इस सीरीज में पांच मैचों की आठ पारी में 24.25 की मामूली औसत से 194 रन बनाए हैं। पंत ने पर्थ टेस्ट में 37 और 1 रन बनाए थे। वहीं एडिलेड में खेले गए डे-नाइट टेस्ट में 21 और 28 रन बनाकर आउट हुए थे। गाबा में खेले गए तीसरे टेस्ट में पंत ने मात्र 9 रन बनाए थे। वहीं MCG में खेले जा रहे चौथे मैच में वे 28 रन बनाकर आउट हुए।
वनडे और टी20 के बाद अब टेस्ट में भी फ्लॉप
वनडे और टी20 में लगातार फ्लॉप रहने के बाद अब पंत टेस्ट में भी संघर्ष करते हुए नज़र आ रहे हैं। खराब फॉर्म के चलते टीम मैनेजमेंट ने कप्तान रोहित शर्मा को टीम से बाहर कर दिया है और अब वे शायद की कभी टेस्ट खेलते हुए दिखाई दें। वहीं विराट कोहली पर भी तलवार लटक रही है। ऐसे में अगर पंत अपनी बल्लेबाजी नहीं सुधारते हैं तो आने वाले समय में उन्हें भी प्लेइंग 11 से ड्रॉप किया जा सकता है और उनकी जगह ध्रुव जुरेल को मौका दिए जा सकता है।