एक तरफ जहां रोहित अपने फुटवर्क को लेकर बुरी तरह से संघर्ष कर रहे हैं। वहीं कोहली लगातार ऑफ स्टम्प के बाहर की गेंद पर आउट हो रहे हैं। इन दोनों दिग्गजों की जमकर आलोचना हो रही है। इसी बीच एक खिलाड़ी ऐसा भी है जो रन नहीं बना रहा है। लेकिन उन पर अबतक किसी का ध्यान नहीं गया है। यह और कोई नहीं गाबा के हीरो ऋषभ पंत हैं। पंत इस सीरीज में लगातार संघर्ष करते हुए दिखाई दे रहे हैं और उनके बल्ले से अबतक कोई बड़ी पारी नहीं आई है।
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में पंत ने अबतक चार मैचों की 6 पारियों में 20.66 की मामूली औसत से 124 रन बनाए हैं। इस दौरान वे मात्र एक छक्का ही जड़ पाये हैं। पंत ने पर्थ टेस्ट में 37 और 1 रन बनाए थे। वहीं एडिलेड में खेले गए डे-नाइट टेस्ट में 21 और 28 रन बनाकर आउट हुए थे। गाबा में खेले गए तीसरे टेस्ट में पंत ने मात्र 9 रन बनाए थे। वहीं MCG में खेले जा रहे चौथे मैच में वे 28 रन बनाकर आउट हुए।