ऋषभ 4025 रन पर पहुंचे
बता दें कि ऋषभ पंत ने भारत के लिए अभी तक कुल 32 टेस्ट मैच खेले हैं। उन्होंने करीब 43.38 की ऐवरेज से 2169 रन बनाए हैं। टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम पांच शतक और 10 अर्धशतक हैं। जबकि ऋषभ ने 30 वनडे इंटरनेशनल में 865 रन बनाए हैं तो 66 टी-20 इंटरनेशनल में 987 रन बनाए हैं। इस तरह अब उनके अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 4021 रन हो गए हैं।
यह भी पढ़े – राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड तोड़ने से चूके कोहली
अंतरराष्ट्री क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी हैं। उन्होंने तीनों फॉर्मेट में कुल 17266 रन बनाए हैं और वह दुनिया में दूसरे स्थान पर है। 17840 रन के साथ श्रीलंका के कुमार संगकारा इस लिस्ट में टॉप पर हैं। जबकि 15252 रन के साथ ऑस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट तीसरे स्थान पर हैं। 11223 रन के साथ साउथ अफ्रीका के क्विंटन डी कॉक चौथे तो 11014 रन के साथ बांग्लादेश के मुशफिकुर रहीम पांचवें स्थान पर हैं।
यह भी पढ़े – IPL नीलामी में 405 क्रिकेटरों पर लगेगी बोली, सबसे महंगा बिकेगा ये धाकड़ ऑलराउंडर