नेशनल क्रिकेट एकेडमी की रिपोर्ट्स के अनुसार, ऋषभ पंत ने अब पहले की तरह बल्लेबाजी का अभ्यास करना शुरू कर दिया है। वह 140 किमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाली गेंदों पर प्रैक्टिस कर रहे हैं। इतनी तेज रफ्तार गेंद बल्लेबाज तभी खेल पाता है, जब उसके पैर और लोअर बैक ठीक से काम कर रहे हों। मतलब साफ है कि पंत अब पूरी तरह फिट हो चुके हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से करेंगे वापसी
रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ऋषभ पंत की वापसी को लेकर किसी जल्दबाजी में नहीं है। बीसीसीआई पंत को रिकवरी के लिए अधिक से अधिक समय देना चाहता है। इस कारण वह इस साल वापसी नहीं करेंगे। बीसीसीआई का प्लान है कि ऋषभ पंत अगले साल इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से वापसी करें। सबकुछ ठीक रहा तो पंत जनवरी 2024 में वापसी करेंगे।
कोहली से लेकर सूर्यकुमार यादव तक क्रिकेटरों ने कुछ ऐसे मनाया 77वां स्वतंत्रता दिवस
कार हादसे में जैसे-तैसे बची थी पंत की जान
बता दें भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत 30 दिसंबर 2022 को सड़क हादसे में बुरी तरह घायल हो गए थे। दिल्ली से अपने पैतृक गांव जाते समय उनकी कार रुड़की के पास डिवाइडर से टकराकर पलट गई थी, जिसके बाद कार में आग भी लग गई थी। कुछ लोगों ने उन्हें अपनी जान पर खेलकर कार से बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया। इसके बाद उनकी मुंबई में सर्जरी की गई थी। उसके बाद से वह एनसीए में रिहैब की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं।