scriptऋषभ पंत के कमबैक को लेकर सामने आया बड़ा अपडेट, इस सीरीज से करेंगे टीम इंडिया में वापसी | rishabh pant comeback in team india form test series against england in 2024 | Patrika News
क्रिकेट

ऋषभ पंत के कमबैक को लेकर सामने आया बड़ा अपडेट, इस सीरीज से करेंगे टीम इंडिया में वापसी

Rishabh Pant Comeback Update : टीम इंडिया में ऋषभ पंत की कमी खल रही है। सवाल उठ रहे हैं कि पंत आखिर कब टीम इंडिया में वापसी करेंगे? वहीं, अब ऋषभ पंत की वापसी को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। आइये आपको भी बताते हैं कि पंत कब से वापसी करेंगे?

Aug 15, 2023 / 02:08 pm

lokesh verma

rishabh-pant.jpg

ऋषभ पंत के कमबैक को लेकर सामने आया बड़ा अपडेट, इस सीरीज से करेंगे टीम इंडिया में वापसी।

Rishabh Pant Comeback Update : टीम इंडिया में ऋषभ पंत के रिप्‍लेसमेंट के तौर पर विकेटकीपर बल्‍लेबाज के रूप में चार खिलाडि़यों को आजमाया जा चुका है, लेकिन अभी तक कोई भी उनकी जगह फिट नहीं बैठ रहा है। इसलिए फिर से वही सवाल मुंह बाए खड़ा है कि ऋषभ पंत आखिर कब टीम इंडिया में वापसी करेंगे? कब वह विकेटकीपिंग के साथ मैदान पर लंबे-लंबे छक्के लगाएंगे? इसी बीच ऋषभ पंत की वापसी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। आइये आपको भी बताते हैं कि पंत कब से अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने वाले हैं?

नेशनल क्रिकेट एकेडमी की रिपोर्ट्स के अनुसार, ऋषभ पंत ने अब पहले की तरह बल्‍लेबाजी का अभ्‍यास करना शुरू कर दिया है। वह 140 किमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाली गेंदों पर प्रैक्टिस कर रहे हैं। इतनी तेज रफ्तार गेंद बल्लेबाज तभी खेल पाता है, जब उसके पैर और लोअर बैक ठीक से काम कर रहे हों। मतलब साफ है कि पंत अब पूरी तरह फिट हो चुके हैं।

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से करेंगे वापसी

रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ऋषभ पंत की वापसी को लेकर किसी जल्दबाजी में नहीं है। बीसीसीआई पंत को रिकवरी के लिए अधिक से अधिक समय देना चाहता है। इस कारण वह इस साल वापसी नहीं करेंगे। बीसीसीआई का प्लान है कि ऋषभ पंत अगले साल इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से वापसी करें। सबकुछ ठीक रहा तो पंत जनवरी 2024 में वापसी करेंगे।

यह भी पढ़ें

कोहली से लेकर सूर्यकुमार यादव तक क्रिकेटरों ने कुछ ऐसे मनाया 77वां स्वतंत्रता दिवस



कार हादसे में जैसे-तैसे बची थी पंत की जान

बता दें भारत के स्‍टार विकेटकीपर बल्‍लेबाज ऋषभ पंत 30 दिसंबर 2022 को सड़क हादसे में बुरी तरह घायल हो गए थे। दिल्‍ली से अपने पैतृक गांव जाते समय उनकी कार रुड़की के पास डिवाइडर से टकराकर पलट गई थी, जिसके बाद कार में आग भी लग गई थी। कुछ लोगों ने उन्‍हें अपनी जान पर खेलकर कार से बाहर निकाला और अस्‍पताल में भर्ती कराया। इसके बाद उनकी मुंबई में सर्जरी की गई थी। उसके बाद से वह एनसीए में रिहैब की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं।

यह भी पढ़ें

श्रीलंका के स्टार ऑलराउंडर ने अचानक लिया संन्यास, हैरान करने वाली है वजह

Hindi News/ Sports / Cricket News / ऋषभ पंत के कमबैक को लेकर सामने आया बड़ा अपडेट, इस सीरीज से करेंगे टीम इंडिया में वापसी

ट्रेंडिंग वीडियो