विकेटकीपर के बैकअप काे लेकर कही ये बात
बता दें कि पिछले कुछ समय से केएस भरत भारतीय टीम में बैकअप के तौर पर हैं। ऐसे में कुछ दिग्गजों को लगता है कि ईशान किशन को पंत के बैकअप तौर पर रखना चाहिए। वहीं, एमएसके प्रसाद का कहना है कि यह स्पष्ट है कि सफेद गेंद के क्रिकेट में किशन और लाल गेंद में केएस भरत होंगे।
यह भी पढ़े – सूर्यकुमार यादव पर ज्यादा दबाव नहीं डालें, दिग्गज क्रिकेटर ने दी ये चेतावनी
‘ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू करेंगे भरत’
उन्हाेंने कहा कि केएस भरत को हमेशा टेस्ट फॉर्मेट के लिए तैयार किया गया है और वह अच्छा कर रहा है। पिछले तीन साल में जब भी उसे भारत ए में खेलने का मौका मिला है। उसने असाधारण प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी सीरीज में वह टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करेंगे।
यह भी पढ़े – बुमराह को शोएब अख्तर ने दी एक्शन बदलने की सलाह तो इस दिग्गज ने दिखाया आईना