क्रिकेट

RIP पाकिस्तान घरेलू क्रिकेट… पाक की टी20 टीम के ऐलान के बाद मचा घमासान

PAK vs NZ T20 Series: पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया है, लेकिन टीम का ऐलान होते ही विवाद शुरू हो गया गया। मोहम्‍मद हफीज ने तो RIP पाकिस्तान घरेलू क्रिकेट… पोस्‍ट करके सभी को चौंका दिया है।

Apr 10, 2024 / 10:33 am

lokesh verma

PAK vs NZ T20 Series: पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 18 अप्रैल से शुरू होने जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया है, लेकिन टीम का ऐलान होते ही विवाद शुरू हो गया। मोहम्‍मद हफीज ने तो RIP पाकिस्तान घरेलू क्रिकेट… पोस्‍ट करके सभी को चौंका दिया है। दरअसल, पीसीबी के चयनकर्ताओं ने मोहम्मद आमिर और इमाद वसीम को भी टीम में शामिल किया है, जिन्‍होंने संन्‍यास से यू-टर्न लिया है। माना जा रहा है कि पाकिस्तान टीम के पूर्व निदेशक मोहम्मद हफीज की ये टिप्‍पणी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

हफीज ने पीसीबी पर बोला सीधा हमला

मोहम्‍मद हफीज ने अपने आधिकारिक एक्‍स अकाउंट पर पोस्‍ट करते हुए लिखा है… #RIP पाकिस्तान घरेलू क्रिकेट जो सीधे तौर पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर सीधा हमला है। दरअसल, माना जा रहा था कि पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम के घटिया प्रदर्शन को देखते हुए पीसीबी कुछ युवा घरेलू क्रिकेटरों को मौका दे सकता था, लेकिन उसके चयनकर्ताओं ने एक बार फिर से पुराने खिलाड़ियों को चुन लिया है।
https://twitter.com/hashtag/RIP?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

4 साल बाद मोहम्मद आमिर की वापसी

बता दें कि मोहम्मद आमिर की करीब चार साल बाद पाकिस्‍तान टीम में वापसी हो रही है। उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला पाकिस्तान की राष्ट्रीय टीम के लिए अगस्त 2020 में खेला था। हाल ही में मोहम्‍मद आमिर ने अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया था, लेकिब अब यू-टर्न ले लिया है। वहीं, इमाद वसीम को एक बार फिर टीम में चुन लिया गया है।

यह भी पढ़ें

सनराइजर्स हैदराबाद ने तोड़ा ये बड़ा रिकॉर्ड, भारतीय अनकैप्‍ड बल्‍लेबाजों ने रचा इतिहास

https://twitter.com/hashtag/PAKvNZ?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए पाकिस्तान की टीम

बाबर आजम (कप्तान), अबरार अहमद, आजम खान, मोहम्मद रिजवान, फखर जमान, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, मोहम्मद आमिर, इरफान खान, अब्बास अफरीदी, नसीम शाह, सईम अयूब, शाहीन अफरीदी, उसामा मीर, शादाब खान, उस्मान खान और जमान खान।

रिजर्व प्‍लेयर्स: मोहम्मद वसीम जूनियर, हसीबुल्लाह खान, मोहम्मद अली, साहिबजादा फरहान, सलमान अली आगा।

यह भी पढ़ें

हैदराबाद से करीबी हार के बाद दुखी हुए शिखर धवन, इनके सिर फोड़ा ठीकरा

Hindi News / Sports / Cricket News / RIP पाकिस्तान घरेलू क्रिकेट… पाक की टी20 टीम के ऐलान के बाद मचा घमासान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.