क्रिकेट

रिंकू सिंह के पिता का घर -घर सिलेंडर डिलीवर करते हुए video वायरल, क्रिकेटर ने ट्वीट कर लिखी ये बात

रिंकू सिंह अब भारतीय क्रिकेट में एक जाना-माना नाम बन चुके हैं। इसके बाद भी उनके पिता ने अपना पुराना काम नहीं छोड़ा है और आज भी सिलेंडर डिलीवर का काम देखते हैं। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

Jan 29, 2024 / 08:05 pm

Siddharth Rai

Rinku Singh’s father cylinders delivering Video: भारतीय टीम के विस्फोटक बल्लेबाज रिंकू सिंह के पिता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में उनके पिता घर-घर जाकर गैस सिलेंडर की डिलीवरी करते दिख रहे हैं। इसी बीच अब रिंकू ने इस वीडियो को शेयर करते हुए एक ट्वीट किया है।

रिंकू सिंह ने पिता का वायरल वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘मुझे अपने पिताजी पर गर्व है!! मेरे पिताजी हमेशा कहते हैं हमेशा मेहनत करते रहना चाहिए ,कभी किसी बात का घमंड नहीं करना चाहिए। आप हमेशा से ही मेरे प्रेरणादायक रहे हैं।’ इनके इस ट्वीट को फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं और अबतक 10 हज़ार से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं।

https://twitter.com/Rinku__Singh_/status/1751939690201321722?ref_src=twsrc%5Etfw

बता दें कि रिंकू सिंह अब भारतीय क्रिकेट में एक जाना-माना नाम बन चुके हैं। इसके बाद भी उनके पिता ने अपना पुराना काम नहीं छोड़ा है और आज भी सिलेंडर डिलीवर का काम देखते हैं और खुद से करते हैं। फैन्स इस वीडियो को देखकर रिंकू सिंह के पिता को सलाम कर रहे हैं।

Hindi News / Sports / Cricket News / रिंकू सिंह के पिता का घर -घर सिलेंडर डिलीवर करते हुए video वायरल, क्रिकेटर ने ट्वीट कर लिखी ये बात

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.