bell-icon-header
क्रिकेट

रिंकू सिंह के बाद अब इस बल्‍लेबाज ने 5 गेंद पर जड़े लगातार 5 सिक्‍स, गेंदबाज का हाल बेहाल

आईपीएल के खत्म होने के कुछ दिन बाद ही इतिहास को एक बार फिर दोहराया गया है। आईपीएल रिंकू सिंह के बाद एक बार फिर एक ओवर में पांच सिक्‍स लगाए गए हैं। इस बार लगातार पांच गेंदों पर पांच छक्‍के लगाने वाला बल्‍लेबाज भी भारतीय ही है, जिसने सात समुंदर पार यह कारनामा किया है।

Jun 14, 2023 / 03:46 pm

lokesh verma

रिंकू सिंह के बाद अब इस बल्‍लेबाज ने 5 गेंद पर जड़े लगातार 5 सिक्‍स, गेंदबाज का हाल बेहाल।

आईपीएल 2023 में कोलकाता नाईट राईडर्स के बल्‍लेबाज रिंकू सिंह ने गुजरात टाइटंस के गेंदबाज यश दयाल के आखिरी ओवर में 5 छक्के लगाकर क्रिकेट जगत में धमाल मचा दिया था। रिंकू सिंह की विस्‍फोटक बल्‍लेबाजी को देख सभी हैरान रह गए थे कि अब पता नहीं कब ऐसी कमाल की बल्‍लेबाजी देखने को मिलेगी। लेकिन, आईपीएल के खत्म होने के कुछ दिन बाद ही यह दोहराया गया है। इस बार लगातार पांच गेंदों पर पांच छक्‍के लगाने वाला बल्‍लेबाज भी भारतीय ही है, जिसने सात समुंदर पार यह कारनामा किया है।

दरअसल, अजमान टी-10 बैश टूर्नामेंट में अलीशान शराफू नाम के एक बल्‍लेबाज ने लगातार 5 गेंद पर 5 छक्के लगाने का कमाल किया है। इस लीग के दौरान फ्यूचर मैट्रेस की टीम और जेड गेम्‍स स्‍ट्राइकर्स की टीम के बीच बेहद रोमांचक मुकाबला खेला गया। इस मैच में फ्यूचर मैट्रेस के अलीशान ने जेड गेम्स स्ट्राइकर्स के गेंदबाज रौनक पैनोली के ओवर में धमाकेदार छक्‍के जड़कर फिर से इतिहास दोहराया है।

रौनक के ओवर में की करिश्‍माई बल्‍लेबाजी

बता दें कि फ्यूचर मैट्रेस की पारी के छठा ओवर रौनक लेकर आए। रौनक ने पहली गेंद अलीशान के सामने खाली निकाली और इसके बाद अगली पांचों गेंदों पर लगातार 5 छक्के लगाने का करिश्मा कर दिखाया। सोशल मीडिया पर अलीशान के छक्‍कों का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। अलीशान शराफू (68) की तूफानी पारी के दम पर फ्यूचर मैट्रेस ने 10 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 159 का स्कोर बनाया।

यह भी पढ़ें

टीम इंडिया के लिए बड़ी खुशखबरी, चोट के बाद वापसी करने जा रहा ये धाकड़ खिलाड़ी

https://twitter.com/FanCode/status/1668532488036024320?ref_src=twsrc%5Etfw

जानें कौन है अलीशान शराफू

अलीशान शराफू का जन्म भारत में हुआ था। हालांकि अब वह यूएई की टीम के लिए खेलते हैं। शराफू का चयन अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्‍ड कप 2020 के लिए यूएई टीम में हुआ था। उस दौरान नाइजीरिया के विरूद्ध शराफू ने सेमीफाइनल में नाबाद 59 रन की पारी खेली थी और प्लेयर ऑफ द मैच भी रहे थे। वह यूएई के लिए 14 वनडे में 167 रन ठोक चुके हैं।

यह भी पढ़ें

छात्र की दर्दभरी दास्‍तां सुन भर आया केएल राहुल का दिल, उठाएंगे पढ़ाई समेत पूरा खर्च

Hindi News / Sports / Cricket News / रिंकू सिंह के बाद अब इस बल्‍लेबाज ने 5 गेंद पर जड़े लगातार 5 सिक्‍स, गेंदबाज का हाल बेहाल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.