गर्व और आनंद दोनों की होती है अनुभूति
इन दोनों टोपियों को अपने प्रशंसकों के साथ शेयर करते हुए पोंटिंग ने लिखा कि इसे देखकर उन्हें एक तरफ गर्व और दूसरी तरफ आनंद की अनुभूति होती है। बता दें कि पोंटिंग की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने 2003 और 2007 में लगातार दो बार विश्व कप जीता है। यह करिश्मा कोई और दूसरा कप्तान आजतक नहीं कर पाया है। इतना ही नहीं, इसी दरमियान 2006 में पोंटिंग की ही कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने चैंपियंस ट्रॉफी पर भी कब्जा जमाया था।
कप्तानी का रिकॉर्ड है शानदार
रिकी पोंटिंग ऑस्ट्रेलिया के सबसे कामयाब कप्तानों में से एक माने जाते हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 77 टेस्ट में कप्तानी की है और इनमें से 48 में उन्हें जीत मिली है। अगर एकदिवसीय क्रिकेट की बात करें तो इसमें भी उनका रिकॉर्ड प्रभावशाली है। कुल 228 एकदिवसीय मैचों में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी की है और इनमें से उन्होंने 162 मुकाबलों में अपनी टीम को जीत दिलाई है। बता दें कि पोंटिंग 2014 से लेकर 2016 तक मुंबई इंडियंस के कोच भी रह चुके हैं और 2018 से दिल्ली कैपिटल्स के कोच हैं।