बता दें कि केएल राहुल आईपीएल में चोटिल हो गए थे, जिसके चलते उन्हें टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया। इसलिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में रोहित शर्मा के साथ युवा बल्लेबाज शुभमन गिल पारी की शुरुआत करने उतरेंगे। ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज रिकी पोंटिंग का मानना है कि शुभमन की क्लास और शॉट सेलेक्शन टीम इंडिया के अहम भूमिका निभाएंगे।
‘थोड़े स्वैग्गर गिल के पास आक्रामक नजरिया’
रिकी पोंटिंग ने कहा कि शुभमन गिल एक अद्भुत युवा बल्लेबाज हैं। थोड़े स्वैग्गर किस्म के गिल के पास आक्रामक नजरिया है। प्रतिभा के धनी गिल का फ्रंट फुट पुल शॉट ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजी अटैक के खिलाफ काम आ सकता है। आईपीएल में गिल ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए ऑरेंज कैप अपने नाम की थी। हालांकि वह गुजरात को दूसरी बार चैंपियन नहीं बना सके। लेकिन, वह उम्मीद कर रहे होंगे की भारत को आईसीसी ट्रॉफी जिताएं।
BCCI ने वनडे वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया के कप्तान को लेकर लिया बड़ा फैसला
शमी की भी तारीफ
इस दौरान पोंटिंग ने भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि भारत को जीतना है तो शमी अपने खेल को एक नए स्तर पर ले जाना होगा। उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों से पूछेंगे तो वह ये अच्छे से जानते हैं कि शमी कैसे गेंदबाज हैं। वह नई और पुरानी गेंद से खतरनाक साबित हो सकते हैं।