क्रिकेट

IND vs AUS Test Series: दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने माना जसप्रीत बुमराह का लोहा, कहा- अब तक…

IND vs AUS: जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया में किसी भारतीय द्वारा सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाने के लिए पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव को भी पीछे छोड़ दिया है।

नई दिल्लीJan 05, 2025 / 07:43 pm

satyabrat tripathi

IND vs AUS: भारत के बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 1-3 से हारने के बावजूद आईसीसी हॉल ऑफ फेमर रिकी पोंटिंग ने भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की जमकर तारीफ की है। उनका मानना है कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का प्रदर्शन न केवल ऑस्ट्रेलिया में किसी मेहमान गेंदबाज का देखा गया सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है, बल्कि शायद यह अब तक का सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजी प्रदर्शन भी है।
31 वर्षीय भारतीय तेज गेंदबाज को उनकी लगातार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया, जिसने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को खासा परेशान किया। जसप्रीत बुमराह ने पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 32 विकेट लेकर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज के रूप में सीरीज का समापन किया।
अपने प्रदर्शन से जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया में किसी भारतीय द्वारा सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाने के लिए पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव को भी पीछे छोड़ दिया। उन्होंने 17.15 की औसत से 64 विकेट, जबकि कपिल ने 24.58 की औसत से 51 विकेट चटकाए थे।
यह भी पढ़ें

IND vs AUS Test Records: 128 साल बाद सिडनी में हुआ ऐसा, बुमराह के साथ BGT में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर

ICC ने रविवार को पोंटिंग के हवाले से कहा, “इसमें कोई संदेह नहीं है कि यह शायद तेज गेंदबाजी की सबसे अच्छी सीरीज है, जो मैंने कभी देखी है। हां, इस सीरीज के अधिकांश समय में उनके पास तेज गेंदबाजों के लिए अच्छी परिस्थितियां थीं। हालाकि जब आपने उन्हें (बुमराह) सीरीज में किसी और की तुलना में गेंदबाजी करते देखा तो उन्होंने बल्लेबाजी को बहुत कठिन बना दिया।”
जसप्रीत बुमराह ने बिशन सिंह बेदी के 31 विकेटों के रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया और ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज में भारत के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। हालांकि, पीठ में ऐंठन के लिए स्कैन कराने के लिए दूसरे दिन मैदान छोड़ने के बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में गेंदबाजी नहीं की।
यह भी पढ़ें

WTC Final 2025: सिडनी में सिर्फ टीम इंडिया नहीं हारी, इस टीम का भी टूट गया सपना, भारत के साथ हो गई WTC फाइनल से बाहर

जसप्रीत बुमराह ने मैच के बाद प्रेजेंटेशन में कहा, “थोड़ा निराशाजनक है, लेकिन कभी-कभी आपको अपने शरीर का सम्मान करना पड़ता है। आप अपने शरीर से नहीं लड़ सकते। कभी-कभी आपको स्वीकार करना पड़ता है। पहली पारी के बाद बस थोड़ी असहजता थी।”

#BGT2025 में अब तक

कोच गौतम गंभीर की मुश्किलें बढ़ीं, बार्डर गावस्कर ट्रॉफी में मिली शर्मनाक हार के बाद सवाल-जवाब करेगा BCCI

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने रोहित शर्मा का उड़ाया मजाक, कॉमेडी करने की दे डाली सलाह

WTC 2025-27 में फिर से खेली जाएगी BGT,जानें भारत और ऑस्ट्रेलिया कब खेलेंगे सीरीज, इतिहास में पहली बार होगा ऐसा

गौतम गंभीर के आते ही बदल गई टीम इंडिया की तस्वीर, बनाए ऐसे-ऐसे शर्मनाक रिकॉर्ड, जो इतिहास में नहीं हुए

IND vs AUS Test Series: दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने माना जसप्रीत बुमराह का लोहा, कहा- अब तक…

स्टीव स्मिथ ही नहीं ये खिलाड़ी भी 9999 पर हुआ था आउट, टेस्ट के 148 साल के इतिहास में सिर्फ दूसरी बार हुआ ऐसा

महारिकॉर्ड हासिल करने से मात्र एक रन से चूक गए स्टीव स्मिथ, नहीं तो बॉर्डर, वॉ और पोंटिंग के क्लब में हो जाते शामिल

‘हम कौन हैं, हमें क्रिकेट नहीं आता…’, भारत की हार से भड़के सुनील गावस्कर टीम मैनेजमेंट को जमकर सुनाया

AUS vs IND Test Series: रोहित-विराट लेंगे संन्यास? कोच गौतम गंभीर ने उनके फ्यूचर पर दिया यह बड़ा बयान

ऑस्ट्रेलिया में सीरीज हारने के बाद भड़के गौतम गंभीर, बोले- अब सभी खिलाड़ियों को खेलनी होगी घरेलू क्रिकेट

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs AUS Test Series: दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने माना जसप्रीत बुमराह का लोहा, कहा- अब तक…

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.