रिकी पोंटिंग बेहतरीन खिलाड़ी होने के साथ-साथ एक शानदार व्यक्तित्व वाले इंसान भी हैं। अपनी कप्तानी में वे ऑस्ट्रेलिया को दो विश्व कप जीता चुके हैं। रिकी जब लीडर की भूमिका में होते हैं तो फिर चाहे वे कप्तानी हो या फिर कोच की भूमिका वे अपने खिलाड़ियों में अलग ही तरह का जोश भर देते हैं। उनके साथ के खिलाड़ी और अन्य सदस्य भी ये मानते हैं कि उनका एक खास तरीका खिलाड़ियों में जबरदस्त उत्साह और जोश का संचार कर देता है।
लॉकडाउन में मिले ब्रेक का विराट कोहली ने उठाया बड़ा फायदा, जानें क्यों हो रही चर्चा दिल्ली कैपिटल्स के कोच रिकी पोंटिंग पर हर किसी की नजर है। हालांकि टीम को पूरी उम्मीद है कि रिकी पोंटिंग की कोचिंग में टीम 13वें सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन करेगी। दिल्ली कैपिटल्स के सीईओ धीरज मल्होत्रा बताते हैं कि रिकी पोंटिंग के पास वो तकनीक है जिससे वे अपने खिलाड़ियों में जबरदस्त जोश भर देते हैं।
दरअसल रिकी पोंटिंग हर ट्रेनिंग सेशन से पहले कुछ समय खिलाड़ियों के साथ बिताते हैं और उन्हें एक छोटी सी स्पीच के जरिए अपने प्रदर्शन को बेहतर बनाने में मदद करते हैं। धीरज मल्होत्रा की मानें तो रिकी पोंटिंग हर ट्रेनिंग सेशन से पहले एक शॉर्ट स्पीच देते हैं। इस स्पीच के जरिए वे अपने खिलाड़ियों के साथ बॉन्डिंग तो बनाते ही हैं साथ ही उनमें जोश और जज्बे का नया संचार भी भर देते हैं।
वैसे भी रिकी पोंटिंग किसी भी खिलाड़ी के लिए अच्छी इंसपीरेशन हो सकते हैं। उनके ट्रैक रिकॉर्ड उन्हें दूसरों से अलग बनाते हैं। रिकी की खासियत है कि वे हर टीम के हर ट्रेनिंग सेशन में उनके साथ होते हैं। फिर चाहे वो गेंदबाज हो या फिर बल्लेबाज रिकी की उनकी कमियों के साथ उनकी ताकत को सामने लाने में उनकी मदद करते हैं।
आईपीएल के 13वें सीजन के शुरू होने से पहले दिल्ली कैपिटल्स को लगा बड़ा झटका शॉ के शॉट पर की तारीफ
हाल में प्रैक्टिस सेशन के दौरान पृथ्वी शॉ की बल्लेबाजी करते नजर आ रहे हैं। प्रैक्टिस के दौरान पृथ्वी शॉ ने ऐसा शॉट लगाया कि रिकी पोंटिंग उनकी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए। पंटर ने पृथ्वी के लिए इस जोरदार शॉट पर उनकी जमकर तारीफ करते हुए हौसला अफजाई की।
हाल में प्रैक्टिस सेशन के दौरान पृथ्वी शॉ की बल्लेबाजी करते नजर आ रहे हैं। प्रैक्टिस के दौरान पृथ्वी शॉ ने ऐसा शॉट लगाया कि रिकी पोंटिंग उनकी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए। पंटर ने पृथ्वी के लिए इस जोरदार शॉट पर उनकी जमकर तारीफ करते हुए हौसला अफजाई की।