भारत की राह मुश्किल
49 वर्षीय रिकी पोंटिंग ने घरेलू परिस्थितियों के मद्देनजर ऑस्ट्रेलिया को बार्डर गावस्कर ट्रॉफी का प्रबल दावेदार बताया है। उन्होंने आईसीसी रिव्यू शो से बातचीत में कहा कि ऑस्ट्रेलियाई टीम मजबूत है और घरेलू परिस्थितियों में उसे हराना आसान नहीं है। ऑस्ट्रेलिया भारत से 3-1 से जीतेगी। पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में भारतीय टीम महज एक जीत ही हासिल कर सकेगी। पढ़े: श्रीलंका में पहली बार होगा यह टूर्नामेंट, दुनियाभर के स्टार क्रिकेटर होंगे शामिल
इन खिलाड़ियों के बल्ले से निकलेंगे रन
आईसीसी रिव्यू शो में रिकी पोंटिंग ने स्टीव स्मिथ और ऋषभ पंत के बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी के तौर पर भविष्यवाणी की है। पोटिंग ने कहा कि स्टीव स्मिथ का नंबर 4 पर वापस आना उनके लिए गेम चेंजर साबित हो सकता है। दूसरी ओर भारतीय क्रिकेट ऋषभ पंत मध्यक्रम में पुरानी गेंद जोकि थोड़ी कठोरता खो चुकी होगी और वह जिस फॉर्म में हैं उसे देखते हुए मैं उसे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में से एक मानूंगा।गेंदबाजी में छाएगा यह ऑस्ट्रेलियाई
रिकी पोटिंग ने कहा कि जोश हेजलवुड सर्वाधिक विकेट के तौर पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का समापन करेंगे। मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों में से हेजलवुड इस समय सबसे बेहतर है और शायद अन्य गेंदबाजों की तुलना में अपनी क्षमता के चरम पर है। इसलिए मैं उन्हें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज के तौर पर चुनूंगा। संयोग से, हेजलवुड विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप 2023-25 में सर्वाधिक विकेट लेने वालों की सूची में रविचंद्रन अश्विन से ठीक पीछे हैं। यह भी पढ़े: AUS vs PAK: ऑस्ट्रेलिया के कप्तान बनाने के बाद भावुक हुए जोश इंगलिस, बोले – मेरे लिए सौभाग्य…