क्रिकेट

भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के इस ”प्लान” को रिकी पोंटिंग का मिला साथ

रिकी पोंटिंग ने पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे और अंतिम वनडे में प्रमुख खिलाड़ियों को आराम देने के अपनी टीम के फैसले का समर्थन किया है।

नई दिल्लीNov 16, 2024 / 04:47 pm

satyabrat tripathi

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने भारत के खिलाफ महत्वपूर्ण टेस्ट सीरीज से पहले पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे और अंतिम वनडे में प्रमुख खिलाड़ियों को आराम देने के अपनी टीम के फैसले का समर्थन किया है।
ऑस्ट्रेलिया तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-1 से बराबरी पर था। लेकिन स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड की अनुपस्थिति में उसे सीरीज का निर्णायक मैच आठ विकेट से हारना पड़ा। यह 22 साल में घरेलू धरती पर पाकिस्तान के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की पहली सीरीज हार थी।
आईसीसी रिव्यू पर पोंटिंग ने कहा, “पीछे मुड़कर देखें तो यह कुछ ऐसा रहा होगा जिसका फैसला बहुत पहले ही हो चुका था, क्योंकि सीरीज 1-1 से बराबर होने के कारण ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीमें हारना पसंद नहीं करती हैं। ऑस्ट्रेलियाई जनता अपनी टीम को हारते हुए देखना पसंद नहीं करती है, और मुझे लगता है कि पिछले कुछ दिनों में यह बात उजागर हुई है।”
पढ़े: रवि शास्त्री ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय प्लेइंग 11 की भविष्यवाणी की, इन खिलाड़ियों को किया बाहर

इस सीरीज जीत से पहले, पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलियाई धरती पर आखिरी वनडे सीरीज 2002 में जीती थी। तब से, उन्होंने दो दौरों (2009/10 और 2016/17) में 10 वनडे खेले और सिर्फ एक बार जीत हासिल की। अंतिम वनडे मैच और टेस्ट सीरीज की शुरुआत के बीच लंबे अंतराल को देखते हुए प्रमुख खिलाड़ियों को आराम देने के निर्णय पर सवाल उठाए गए।
पोंटिंग ने कहा कि लंबी टेस्ट सीरीज के शारीरिक और मानसिक तनाव को दूर करने के लिए सिर्फ आराम ही काफी नहीं हो सकता। उन्होंने उदाहरण के तौर पर भारत के पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे का हवाला दिया, जहां टीम इंडिया ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीतने के लिए कई चोटों से जूझते हुए जीत हासिल की थी।

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के इस ”प्लान” को रिकी पोंटिंग का मिला साथ

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.