क्रिकेट

India vs England मैच में हार के बोझ तले दब गए विराट-रोहित के रिकॉर्ड्स

Virat Kohli ने वर्ल्ड कप में लगातार पांच फिफ्टी जमाकर बनाया रिकॉर्ड।
सचिन तेंदुलकर (2) और नवजोत सिंह सिद्धू लगातार 4-4 में जमा चुके हैं फिफ्टी।

Jul 01, 2019 / 04:59 pm

Manoj Sharma Sports

बर्मिंघम। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 ( ICC Cricket World Cup 2019 ) टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच खेला गया मुकाबला कई लिहाज से खास रहा। इस मैच में कई नए रिकॉर्ड बने और कई रिकॉर्ड टूटे भी। पेश है इस मैच से जुड़े कुछ रोचक रिकॉर्ड्स।

विराट कोहली का लगातार पांचवा अर्धशतकः

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने इस वर्ल्ड कप में अपनी शानदार बल्लेबाजी का क्रम इंग्लैंड के खिलाफ मैच में भी जारी रखा। विराट ने इस मैच में लगातार पांचवां अर्धशतक जमाया। इस मैच में उन्होंने 76 गेंदों में 66 रनों की पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 7 चौके भी जमाए।

श्रीलंका क्रिकेट टीम के बाद वनडे में Team India का रिकॉर्ड सबसे खराब, देखें रोचक आंकड़े..

कोहली की अर्धशतकीय पारियों की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से शुरू हुई थी जो अभी तक जारी है। कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 82 रन, पाकिस्तान के खिलाफ 77 रन, अफगानिस्तान के खिलाफ 67 रन, वेस्ट इंडीज के खिलाफ 72 रन बनाए थे।

भारतीयों में विराट कोहली सबसे आगेः

क्रिकेट वर्ल्ड कप मैचों में लगातार पांच अर्धशतक जमाकर विराट कोहली ने नया भारतीय रिकॉर्ड कायम किया है। विराट से पहले भारत की ओर से सचिन तेंदुलकर (दो बार) और नवजोत सिंह सिद्धू वर्ल्ड कप के लगातार चार मैचों में फिफ्टी जमा चुके हैं।

भारत ही जीतेगा क्रिकेट वर्ल्ड कप, इस अंग्रेज ने लगा दी मुहर

सबसे पहले बात नवजोत सिंह सिद्धू की करें तो उन्होंने क्रिकेट वर्ल्ड कप 1987 में 73 (ऑस्ट्रेलिया), 75 (न्यूजीलैंड), 51 (ऑस्ट्रेलिया) और 55 (जिम्बाब्वे) रनों की पारियां खेलीं थी।

सचिन ने दो बार किया कारनामाः
सचिन तेंदुलकर ने क्रिकेट वर्ल्ड कप 1996 में 127* (केन्या), 70 (वेस्ट इंडीज), 90 (ऑस्ट्रेलिया) और 137 (श्रीलंका) रनों की पारियां खेलीं थी।

इतना ही नहीं सचिन ने क्रिकेट वर्ल्ड कप 2003 में 81 (जिम्बाब्वे), 152 (नामीबिया), 50 (इंग्लैंड) और 98 (पाकिस्तान) रनों की पारियां खेलकर भारत को वर्ल्ड कप के फाइनल तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी।

सचिन इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन (673) बनाने वाले खिलाड़ी भी थे। ये किसी भी वर्ल्ड कप में बनाया गया सर्वाधिक रनों का रिकॉर्ड है जो आज भी कायम है।

रोहित ने पहली बार शतकीय पारी में नहीं जमाया कोई सिक्सः

रोहित शर्मा के वनडे क्रिकेट करियर में ऐसा पहली बार हुआ जब उन्होंने अपनी शतकीय पारी के दौरान एक भी सिक्स नहीं जमाया। इस मैच में रोहित ने 109 गेंदों में 102 रन बनाए। इस पारी के दौरान उन्होंने 15 चौके जमाए। इस बीच उनका स्ट्राइक रेट रहा 93.58 का।

वर्ल्ड कप में विराट को दमदार बल्लेबाजी रिकॉर्डः

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली विश्व कप मैचों में लगातार पांच मैचों में फिफ्टी जमाने वाले दुनिया के पहले कप्तान बने। विराट के अलावा ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ भी इस कारनामे को अंजाम दे चुके हैं लेकिन बतौर खिलाड़ी। स्मिथ ने क्रिकेट विश्व कप 2015 में माइकल क्लार्क की कप्तानी में खेलते हुए लगातार पांच मैचों में फिफ्टी जमाई थी।

भारत के लिए सर्वाधिक 50+ स्कोर बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बने विराटः

विराट कोहली भारत की ओर से 50+ स्कोर बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। पहले नंबर पर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का नाम है जिन्होंने अपने क्रिकेट करियर में कुल 145 बार 50+ स्कोर किया। इस सूची में तीसरे नंबर पर पूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविड़ (94) का नाम है।

भारत के लिए सर्वाधिक बार शतकीय साझेदारी का रिकॉर्डः

विराट कोहली और रोहित शर्मा ने वनडे में 17वीं शतकीय साझेदारी पूरी की। भारत की ओर से वनडे में सर्वाधिक बार शतकीय साझेदारी का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली के नाम दर्ज है। इन दोनों ने रिकॉर्ड 26 बार शतकीय साझेदारी निभाई।
Rohit Sharma

एक वर्ल्ड कप में सर्वाधिक शतक जमाने वाले बल्लेबाजः

रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ शतक जमाकर इस वर्ल्ड कप में अपना तीसरा शतक पूरा किया। रोहित के अलावा भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (2003), ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू हैडन (2007), ऑस्ट्रेलिया के मार्क वॉ (1996) भी किसी एक वर्ल्ड कप में तीन-तीन शतक जमा चुके हैं। इस सूची में सबसे ऊपर श्रीलंका के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगकारा का नाम है, उन्होंने साल 2015 क्रिकेट वर्ल्ड कप में चार शतक जमाए थे।

क्रिकेट वर्ल्ड कप में सर्वाधिक शतक जमाने वाले भारतीय बल्लेबाजः

क्रिकेट वर्ल्ड कप मैचों में भारत की ओर से सर्वाधिक शतक जमाने वाले खिलाड़ियों में रोहित शर्मा संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर आ गए हैं। इस वर्ल्ड कप समेत रोहित के वर्ल्ड कप में कुल चार शतक हो गए हैं। इतने ही शतक पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने भी जमाए थे। भारत की ओर से वर्ल्ड कप मैचों में सबसे ज्यादा शतक जमाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर (6) के नाम दर्ज है।

Hindi News / Sports / Cricket News / India vs England मैच में हार के बोझ तले दब गए विराट-रोहित के रिकॉर्ड्स

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.