क्रिकेट

WC19: रोहित ने 15 पारियों में ही कर दिया वो कमाल जो पोटिंग ने 42 और संगकारा ने 35 में किया

Rohit Sharma ने जमाया क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में चौथा शतक।
रोहित से पूर्व कुमार संगकारा ही एक WC में जमा सके हैं 4 शतक।

Jul 02, 2019 / 11:56 pm

Manoj Sharma Sports

बर्मिंघम। भारतीय क्रिकेट टीम के विस्फोटक बल्लेबाज रोहित शर्मा ( Rohit Sharma ) का आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में शानदार प्रदर्शन जारी है। रोहित ने मंगलवार को बांग्लादेश के खिलाफ शानदार शतक जमाया। उन्होंने 92 गेंदों में 104 रनों की शानदार पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 7 चौके और 5 सिक्स भी जमाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट रहा 113.04 का।

India vs England मैच में हार के बोझ तले दब गए विराट-रोहित के रिकॉर्ड्स

ये रोहित का इस वर्ल्ड कप में चौथा शतक रहा। इसी के साथ किसी वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा शतक जमाने वाले खिलाड़ियों में रोहित संयुक्त रूप से पहले नंबर पर आ गए हैं। रोहित से पहले श्रीलंका के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगकारा भी एक वर्ल्ड कप में चार शतक जमा चुके हैं। संगकारा ने यह कारनामा क्रिकेट वर्ल्ड कप 2015 में अंजाम दिया था।

वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक सचिन तेंदुलकर के नामः

क्रिकेट वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे ज्यादा शतक जमाने वाले खिलाड़ियों की सूची में रोहित शर्मा संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर आ गए हैं। रोहित ने वर्ल्ड कप की 15 पारियों में पांच शतक जमा लिए हैं। इतने ही शतक श्रीलंका के कुमार संगकारा (35 पारी), ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोटिंग (42 पारी) भी जमा चुके हैं। इस सूची में भारत के सचिन तेंदुलकर पहले नंबर पर हैं सचिन ने वर्ल्ड कप मैचों में कुछ 6 शतक जमाए, इस दौरान उन्होंने 44 पारियां खेलीं।

इस विश्व कप में सबसे ज्यादा रन अब रोहित केः

इसके अलावा रोहित शर्मा इस विश्व कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में शीर्ष पर पहुंच गए हैं। रोहित ने इस सूची में ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर को पीछे छोड़ दिया है। रोहित के सात मैचों में अब 528 रन हो गए हैं। इससे पहले डेविड वार्नर सर्वाधिक रनों के मामले में शीर्ष पर चल रहे थे। वार्नर के टूर्नामेंट के आठ मैचों में 516 रन हैं।

श्रीलंका क्रिकेट टीम के बाद वनडे में Team India का रिकॉर्ड सबसे खराब, देखें रोचक आंकड़े..

रोहित शर्मा ने महेंद्र सिंह धोनी को पछाड़ाः

सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा इस दौरान वनडे में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए। इस मामले में उन्होंने महेंद्र सिह धोनी को पीछे छोड़ दिया है। रोहित के अब तक 230 सिक्स हो चुके हैं वहीं धोनी के नाम वनडे में 228 सिक्स दर्ज हैं।

सर्वाधिक सिक्स जमाने वालों में दुनिया के चौथे बल्लेबाज रोहितः

रोहित शर्मा वनडे में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में विश्व में चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं। उनसे आगे अब शाहिद अफरीदी (पाकिस्तान), क्रिस गेल (वेस्टइंडीज) और सनथ जयसूर्या (श्रीलंका) हैं।

 

Hindi News / Sports / Cricket News / WC19: रोहित ने 15 पारियों में ही कर दिया वो कमाल जो पोटिंग ने 42 और संगकारा ने 35 में किया

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.